Categories: News

Up election 2022: पहले चरण के लिए प्रचार प्रसार थमा, 11 जिलों की 58 सीटों पर होगा मतदान

Published by
उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए प्रचार थमा

Up election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान के लिए पहले चरण का प्रचार थम गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा ब्रज क्षेत्र की 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार यानी 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। बुधवार को ही पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हो जाएंगी।



दरअसल पहले चरण में शामली, बागपत, मेरठ मुजफ्फरनगर, हापुर, गौतम नगर, बुलंदशहर, मथुरा गाजियाबाद, अलीगढ़ तथा आगरा में वोटिंग होनी है। पहली फेस में 2.27 करोड मतदाता अपने मताधिकार का भी प्रयोग करेंगे। हालांकि इस चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में है। प्रचार थमने के बाद से अब पहले चरण में कोई भी जनसभा नहीं की जा सकेगी। जबकि 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर प्रचार थमने के बाद से अब केवल डोर टू डोर कैंपेन किया जा सकेगा।

किन विधानसभा में किस जिले की 10 को वोटिंग होगी

बता दे कि पहले चरण चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमने के बाद से अब वोटिंग को लेकर सियासी सरगर्मी भी शुरू हो गई है। जिन विधानसभा में प्रचार का शोर थमा है उसमें शामली की 4 विधानसभा की सीटें, बागपत की 3 विधानसभा की सीटें, मेरठ की सात विधानसभा की सीटें, मुजफ्फरनगर की 6 विधानसभा की सीटें, अलीगढ़ की सात विधानसभा की सीटें, आगरा की नौ विधानसभा की सीटें तथा मथुरा की 5 विधानसभा की सीटों पर प्रचार का शोर थम गया है। यहीं पर 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा।

मथुरा में सबसे ज्यादा प्रत्याशी तो वही नागला में सबसे कम

फिलहाल पहले चरण के मतदान में 623 प्रत्याशी मैदान में है। मथुरा सीट पर सबसे ज्यादा पत्र प्रत्याशी मैदान में है। हालांकि अलीगढ़ की नगला सीट पर सबसे ज्यादा कम 5 प्रत्याशी मैदान में है। जबकि पहले चरण में 22,783,739 मतदाता वोट डालेंगे।

Recent Posts