UP Election 2022: प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर छात्रों की भीड़, अखिलेश का तंज- यूपी में भाजपा को हटाने के लिए इंकलाब होगा

Published by
UP Election 2022 प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर छात्रों की भीड़

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें तथा अंतिम चरण में 9 जिले की 54 विधानसभा पर सोमवार को मतदान होने वाला है। रविवार को इसके लिए प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में छात्रों का हुजूम देखने को मिला। यह बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र सोमवार को होने वाले मतदान के लिए अपने घर जा रहे हैं। हालांकि छात्रों की भीड़ का यह वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर भाजपा को घेरा।

यूपी में भाजपा को हटाने के लिए इंकलाब होगा


अखिलेश यादव ने ट्वीट कर यह लिखा कि 5 साल नौकरी का अब और न इंतजार होगा। यूपी में भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए इंकलाब होगा। भारती जनता पार्टी के खिलाफ वोट डालने का संकल्प लेकर इलाहाबाद से जेल भर भर कर पूर्वांचल जा रहे छात्र अगले 5 साल नौकरी का इंतजार नहीं करेंगे। बता दें कि सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। छात्रों ने जय अखिलेश के नारे भी लगाए हैं।

मोदी जी को नोटबंदी की सलाह इन्हों ने दी थी, ऐसा कहना है इनका

महज 9 साल के बच्चे का खुराफाती दिमाग, गूगल की मदद से घर से भागा, Free में किया 2700 Km का फ्लाइट में ट्रैवल

UP Election 2022

सभी तैयारियां पूरी अंतिम चरण के मतदान के लिए

UP Election 2022 मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने रविवार को पत्रकारों से यह बताएं कि सातवें तथा अंतिम चरण में आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर और मऊ जिले में होने वाले मतदान की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है तथा पोलिंग टीम गंतव्य पर पहुंच भी चुकी है। उन्होंने यह बताया कि चंदौली के चकिया तथा सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज मतदान सुबह 7:00 बजे शुरू होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। जबकि अन्य 51 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक चलेगा। निर्धारित अवधि के बाद से ही कतार मैं खड़े लोगों को वोट डालने का अधिकार होगा।



Recent Posts