Categories: News

UP Election 2022: PM Modi अक्सर ही लोगों को अपने नए अंदाज से अचंभित कर देते, त्रिपुरा में ढोल के बाद पीएम ने वाराणसी में आजमाया डमरु पर हाथ

Published by
Up election 2022

UP Election 2022: यूपी में 7 मार्च को सातवें चरण तथा अंतिम चरण का मतदान होना है। सातवें चरण में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोटिंग होनी है। यही कारण है कि भाजपा ने प्रचार के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री मोदी खुद अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के मिर्जापुर से रोड शो किया। इसके बाद से ही वो काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। हालांकि काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का हर बार की तरह ही एक अलग स्वरूप देखने को मिला। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां डमरू पर हाथ आजमाया।

पीएम का पुजारियों ने डमरु बजा कर किया स्वागत


UP Election 2022 आपको बता दें कि दर्शन के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे पीएम मोदी का पुजारियों ने डमरु बजा कर स्वागत किया। मंदिर के बाहर प्रधानमंत्री मोदी ने पुजारी के हाथ से डमरू लेकर खुद ही बजाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डमरु बजाने की तस्वीरें भी तेजी से वायरल हो रही है। यह पहली बार नहीं है जब प्रधानमंत्री का ऐसा रूप देखने को मिला है। अक्सर प्रधानमंत्री इस तरह की खबरों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं।

UP Election 2022

मणिपुर में बजाया था ढोल प्रधानमंत्री ने

UP Election 2022 दरअसल जनवरी महीने में प्रधानमंत्री मोदी की एक पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाने की खूब चर्चा हुई थी। त्रिपुरा तथा मणिपुर की यात्रा के दौरान ही प्रधानमंत्री मोदी ने वहां का पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाकर खूब चर्चा बटोरी थी। हालांकि वहां पर प्रधानमंत्री के स्वागत में वाद्य यंत्र बजाया जा रहा था। जब कलाकारों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री खुद को इसे बजाने से नहीं रोक पाए। उन्होंने इस पर भी अपना हाथ आजमाया था।

इसके बाद से ढोल कलाकार को देखकर उन्होंने ढोल पर भी हाथ आजमाया था। लेकिन आज काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंची प्रधानमंत्री मोदी अपनी स्वागत में बाज रहे डमरू देखकर इस कदर प्रभावित हुए कि वह खुद को रोक ही नहीं पाए से बजाने से।

Ayansh 16 Crore भाजपा कार्यालय में बहुतों को पता ही नहीं कौन है अयांश, सुनिए BJP प्रवक्ता का जवाब

“हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर

काशी विश्वनाथ मंदिर में डमरू बजाया प्रधानमंत्री ने

मंदिर के बाहर प्रधानमंत्री ने पुजारियों के हादसे डमरु लेकर खुशी-खुशी बजाया। इसी दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। प्रधानमंत्री मोदी अपनी अलग ही अंदाज से लोगों को अक्सर ही अचंभित कर देते हैं। वो कुछ ऐसा करते हैं जो किसी ने सोचा भी नहीं हो। देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद जब नरेंद्र मोदी अपनी पहले जापान दौरे पर गए थे। उस दौरान भी एक बच्चे के कान खींचते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई थी। इसके बाद से उन्होंने कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो की बेटी के कान खींचे थे। ये तस्वीरें भी तेजी से वायरल हुई थी।


Recent Posts