UP Election 2022: चुनावी सरगर्मियां इस समय बहुत तेज है। मऊ जिले के सदर विधानसभा के लिए प्रचार करने वाले बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। Viral video में वह धमकी देती सुने जा रहे हैं। इसको सुनने के बाद से लोग यही सोच रहे हैं कि अभी से यह हाल है तो आगे जीत गए तो यह किस प्रकार पेश आएंगे।
इस पोस्ट में
UP Election 2022 बता दें कि अब्बास अंसारी के viral video से भाषण के मुख्य अंश कुछ इस प्रकार से हैं जैसे कि सूद समेत वापस लौट आऊंगा, जो आज डंडा चला रहे हैं यहां पर सीएम होने वाले अखिलेश भैया से यह कर आया हूं, 6 महीने तक कोई ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी, जो है वो यही रहेगा, जिसके साथ जो जो किया है उसका हिसाब किताब यहीं पर देना पड़ेगा…
फिलहाल अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी मऊ जिले के बाहुबली छवि के विधायक हैं तथा उनके ऊपर दो दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। कई मामलों में तो अभी भी सुनवाई चल रही है। इसके चलते इस बार मुख्तार अंसारी ने अपनी सीट अपने बेटे अब्बास अंसारी को दे दी है। मुख्तार अंसारी यहां पर बीते पांच बार विधायक रहे हैं तथा उनका कार्यकाल हमेशा से ही विवादित रहा है।
मुख़्तार अंसारी को क्या बता रहे मऊ के लोग,गुंडा या मसीहा
“हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर
बता दें कि वह समय के मुताबिक अलग-अलग पार्टियों के साथ दो बार निर्दल भी चुनावी जीत चुके हैं। ऐसे में ये वीडियो अब्बास अंसारी के चुनाव पर क्या ही प्रभाव छोड़ेगा। यह तो 10 मार्च को आने वाले ईवीएम से निकलने वाले वोटो से ही पता चल जाएगा।