Categories: News

UP Election 2022: मेयर को वोटिंग करते हुए फोटो शेयर करना पड़ गया भारी, FIR दर्ज कराने का आदेश डीएम ने दिया

Published by
UP Election 2022

UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को मतदान हुए। इसी दौरान कानपुर में बीजेपी यानी कि भारतीय जनता पार्टी की नेता तथा मेयर प्रमिला पांडे ने निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए मतदान करते हुए अपनी फोटो खिंचवाई। सिर्फ इतनी सी ही प्रमिला पांडे ने मतदान की गोपनीयता भंग करते हुए ये फोटो अपनी आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी पोस्ट की।


आपको बता दें कि वही पर निर्वाचन आयोग ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। जिला निर्वाचन अधिकारी या जिलाधिकारी कानपुर ने यहां बताया कि प्रमिला पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

UP Election 2022

यह जानकारी कानपुर की जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी

कानपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने यह बताया कि नियर प्रमिला पांडेय के खिलाफ FIR कराई जा रही है। डीएम कानपुर नगर के आधिकारिक ट्विटर पर जानकारी दी गई है कि कानपुर में प्रमिला पांडे द्वारा हडसन स्कूल मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता को भंग करने के फल स्वरूप उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है।



UP Election 2022


UP Election 2022 आपको बता दें कि प्रमिला पांडेय के अलावा कानपुर नगर की जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नवाब सिंह के खिलाफ भी FIR दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कानपुर नगर की डीएम के ट्विटर अकाउंट पर यह जानकारी दी गई, नवाब सिंह, पूर्व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा मतदान केंद्र में मतदान की गोपनीयता को भंग करने के फल स्वरुप उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

Champaran meat – अगर Non Veg खाने के शौकीन तो Ahuna mutton जरूर खाएं

क्यों रोते समय आंखों से निकलने लगते है आंसू, जानिए क्या है ये शारीरिक प्रक्रिया

UP Election 2022 उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होंगे तथा 10 मार्च को मतगणना होगी। पहले चरण के लिए 58 सीटों पर 10 फरवरी को, 14 फरवरी को दूसरे चरण के लिए 55 सीटों पर मतदान हो चुका है। की तीसरे चरण के लिए आज 59 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं पर चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को 59 सीटों, पांचवें चरण के लिए एक शर्ट सीटों पर 27 फरवरी,3 मार्च को छठे चरण के लिए 57 सीटों पर तथा साथ में चरण के लिए 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान होगा।






Recent Posts