Categories: News

UP Election: 2500 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR, चुनाव आयोग ने सपा को भेजा नोटिस

Published by
2500 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR UP Election

UP Election: यूपी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रकाश मौर्य सहित कई विधायकों के शुक्रवार को ‘समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने वाले कार्यक्रम’ में बहुत ही भारी संख्या में जुटी भीड़ द्वारा कोरोना के मानदंडों के उल्लंघन के मामलों में चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित धाराओं में सपा के 2500 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ ‘एफआईआर’ दर्ज की गई है।

UP Election लखनऊ के पुलिस आयुक्त बी के ठाकुर ने बताया कि सपा कार्यालय में कोरोना उल्लंघन के मामले में गौतमपल्ली थाने में ये एफआईआर दर्ज की गई है। गौतमपल्ली थाने के उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह की तहरीर पर लगभग 2500 सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 यानी निर्देशों के उल्लंघन, 269 यानी कि रोग का संक्रमण फैलाना, 270 यानी संक्रमण फैला कर दूसरों की जान जोखिम में डालना तथा 341 यानी कि किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना के अलावा भी आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा महामारी अधिनियम के अंतर्गत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। UP Election उपनिरीक्षक ने तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार को ही दो से ढाई हजार सपा कार्यकर्ताओं ने सपा मुख्यालय के आसपास विक्रमादित्य मार्ग पर बेतरतीब वाहनों को खड़ा कर मार्ग अवरुद्ध किया तथा सपा कार्यालय में ही अवैध ढंग से भीड़ जुटाई।

सपा के कार्यकर्ताओं में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को देखा गया

तहरीर में कहा गया कि कार्यकर्ताओं को लाउडस्पीकर शिविर खत्म करने तथा लोगों से वाहनों को हटाने के लिए भी समझाया बुझाया गया। लेकिन उन पर इसका किसी भी तरह का असर नहीं हुआ। उन्होंने चुनाव आचार संहिता तथा कोरोना के नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। UP Election प्रशासनिक सूत्रों ने यह बताया कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को देखा गया है। जिसमें से ज्यादा लोग बिना मास्क पहने हुए थे। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने यह बताया कि जिला प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों की एक टीम वहां पर गई थी। पहले तो कोविड मानदंडों का उल्लंघन हुआ तथा इसकी जांच भी की गई। इसके बाद से ही पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

मनमोहन सिंह की वजह से आज पेट्रोल डीजल इतना महंगा है, बता रहे विधायक के बाहुबली बेटे

स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के विचारों पर गहरी छाप छोड़ी इसलिए 12 जनवरी को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है


जिला अधिकारी ने बताया की कार्यवाही की जा रही है

इस मामले में कार्यवाही के बारे में ही पूछे जाने पर UP Election लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने “पीटीआई-भाषा” से बताया कि कानून के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। चुनाव आयोग ने कोरोना मामलों में निरंतर वृद्धि का हवाला देते हुए ही पांच चुनावी राज्यों में 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों तथा रोड शो या फिर सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए 16 सूत्री दिशा निर्देशों को सूचीबद्ध करती हुई सार्वजनिक रैलियां तथा सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया। घर-घर प्रचार के लिए भी प्रचारकों की टीम की संख्या उम्मीदवारों सहित पांच तक सीमित कर दिया। मौर्य के अलावा भी अन्य नेताओं ने शुक्रवार को सपा की सदस्यता ली।

UP Election


Recent Posts