Categories: News

up election 2022: बीजेपी में शामिल हुई मुलायम सिंह यादव की पुत्र वधू अपर्णा यादव, जानिए इस पर क्या प्रतिक्रिया आई

Published by
मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू अपर्णा यादव up election 2022

up election 2022: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव से जुड़ने की खबरों के बीच ही समाजवादी नेता नाराज हैं। भले ही अखिलेश यादव तथा मुलायम सिंह यादव की तरफ से भी इस संबंध में कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन पार्टी के प्रवक्ता ने अपर्णा यादव पर निशाना साधना शुरू कर रखा हुआ है। उन्होंने तो अपर्णा यादव को यादव परिवार की बहू मानने से मना किया है।

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता बोले.

सपा के प्रवक्ता तथा लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में लेक्चरार फखरुल हसन चांद ने अपर्णा यादव को लेकर अपने social media site पर डाला कि मैं जब से सपा में आया तब से एक ही बात जानता हूं कि आदरणीय नेताजी के एक ही बैठे हैं और वह हैं हम सबकी महबूब नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी, तथा नेताजी की एक ही बहू है जिसका नाम है आदरणीय डिंपल भाभी। बाकी तो नेताजी का कोई ऐसा पुत्र नहीं जिसकी रगों में नेताजी का खून दौड़ता हो तथा जिसका डीएनए नेताजी के हो और जब कोई दूसरा बेटा हम मानती ही नहीं है तो दूसरी कोई बहू भी नहीं हो सकती है।

हम समाजवादी लोग सबसे निपटना जानते हैं.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने अपनी पोस्ट में यह लिखा कि हमारी महबूब नेता के खिलाफ साजिश करने वाले चाहे अंदर के हो या फिर बाहर के हम समाजवादी लोग तो सबसे निपटना जानते हैं। अब जिसको दल में जाना हो वह जाए लेकिन अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने की साजिशों से नहीं रोक पाएगा।

मुलायम सिंह यादव का एक ही बेटा और एक ही बहू है.

दरअसल अन्य पोस्ट में up election 2022 समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव से जुड़ने की खबरों के बीच ही समाजवादी नेता नाराज हैं। भले ही अखिलेश यादव तथा मुलायम फखरुल ने अखिलेश यादव तथा डिंपल यादव की तस्वीर साझा करते हुए उन्हें ही मुलायम सिंह यादव का असली बेटा तथा बहू बताया। अपनी पोस्ट में फखरुल ने अर्पणा यादव को अपमानित करने के लिहाजा से लिखा कि समाजवादी पार्टी आज अपर्णा बिष्ट के जाति ही अब शुद्ध हो गई है। सपा पार्टी किसी को भी हारने के लिए टिकट नहीं देगी चाहे वह अंदर कहो या फिर बाहर का।

ये चाचा पी के खूब बकइती कर रहे है

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में इन्डियन पासपोर्ट तय किया 7वां पायदान, अब बिना विजा के घूमें ये देश



अपर्णा यादव ने ज्वाइन किया बीजेपी

आपको बता दें कि up election 2022 लंबे समय से है समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव से जुड़ने की खबरों के बीच ही समाजवादी नेता नाराज हैं। भले ही अखिलेश यादव तथा मुलायम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रशंसक रही अपर्णा यादव ने आज ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ज्वाइन किया है। up election 2022 भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने की साथ ही उन्होंने राष्ट्र धर्म को सबसे ऊपर बताया। जब उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या अखिलेश यादव उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए तो इस पर अपर्णा यादव ने यह कहा कि मैंने हमेशा राष्ट्र धर्म को ही माना है। ये मेरी नई पारी है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा सीएम योगी आदित्यनाथ से बहुत प्रभावित हूं। उनकी नीतियां मुझे नैतिक रूप से पसंद आती हैं यही वजह है कि मैंने बीजेपी ज्वाइन की।

up election 2022






Recent Posts