Categories: News

Up election 2022: नेताजी के खर्च के लिए ही चुनाव आयोग ने तय किया रेट, 6 रुपए चाय तो 37 रुपए का नाश्ता

Published by
Up election 2022

Up election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में सारे बड़े तथा छोटे दलों को सामान अवसर उपलब्ध कराने के लिए ही लखनऊ के जिला चुनाव अधिकारी (DEO) चुनाव प्रचार के दौरान सेवाओं तथा खान-पान पर रेट तय किए हैं। रेट के अनुसार उम्मीदवार नाश्ते पर (चाय पूरी और एक मिठाई) 37 रुपए, चाय और समोसा पर 6-6 रुपए खर्च कर सकता है। हालांकि मिनरल वाटर को एमआरपी पर ही खरीदा जा सकता है। इसी प्रकार से उम्मीदवार 16 रुपए में फूल की माला तथा दिनभर प्रचार के लिए 1575 रुपए में तीन ढोलकिए किराए पर ले सकते हैं।

40 लाख रुपए इस बार खर्च करेंगे उम्मीदवार

इससे पहले भी इस महीने की शुरुआत में ही चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए खर्च की सीमा 40 लाख रुपए तय की। यानी कि उम्मीदवार भी इस बार 28 लाख रुपए की जगह पर चुनाव प्रचार में 40 लाख रुपए तक खर्च कर सकेंगे। चुनाव में सारे उम्मीदवारों को समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए Up election 2022 चुनाव आयोग ही चुनाव प्रचार पर खर्च करने की सीमा निर्धारित करता है।

1890 रुपए स्कॉर्पियो और टवेरा के लिए

रिपोर्ट के अनुसार चुनाव प्रचार के लिए जिला चुनाव अधिकारी ने लग्जरी गाड़ियों के रेट तय कर दिए हैं। 21000 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से उम्मीदवार बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज किराए पर ले जा सकते हैं। हालांकि एसयूवी पजेरो स्पोर्ट्स के लिए मैक्सिमम 12600 रुपए चुकाया जा सकता है। वहीं पर इनोवा, क्वालिस, फॉर्च्यूनर के लिए 2310 रुपए, टवेरा और स्कॉर्पियो के लिए 1890 रुपए तथा जीप, सूमो और बलोरो के लिए 1260 रुपए तय किया गया है। चूंकि इसमें ईंधन की कीमत भी शामिल है।

ये चाचा पी के खूब बकइती कर रहे है

लावारिस लाशों के मसीहा समाज के लिए सब्र, सहयोग, हिम्मत और इंसानियत का जीता जागता उदाहरण है।



Up election 2022 में सात चरणों में होगा मतदान

यूUp election 2022 की 403 सीटों के लिए इस बार चुनाव 7 चरणों में हो रहा है। कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए चुनाव आयोग ने शारीरिक रूप से मौजूदगी वाले रैलियों तथा रोड शो एवं प्रचार पर रोक लगाई है। राजनीतिक दलों से वर्चुअल रैलियां करने के लिए भी कहा गया है। राज्य में इस मुकाबला तो भाजपा और सपा के बीच ही है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि बसपा कई जगहों पर मुकाबले को त्रिकोणीय बना सकती हैं। उत्तर प्रदेश में इस बार आम आदमी पार्टी भी चुनाव लड़ रही है। आपको बता दें कि राज्य में पहले चरण में मतदान 10 फरवरी को होगा तथा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को ही आएंगे।

Up election 2022


Recent Posts