UP Board Paper Leak: यूपी बोर्ड में पर्चा लीक करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जानिए इसके बारे में

Published by
UP Board Paper Leak

UP Board Paper Leak: उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने शनिवार को पेपर लीक मामले में भीमपुरा के कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद चौहान उर्फ मुलायम सहित 10 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पुलिस के अनुसार मुलायम पर टैम्पर प्रूफ टाइपिंग बोलकर पेपर आउट करवाने का आरोप है। वहीं पर छात्रों के पास करवाने का ठेका लेने का भी आरोप भीमपुरा के कॉलेज के प्रिंसिपल आनंद चौहान उर्फ मुलायम पर लग रहा है।

हालांकि इस पूरे मामले में बलिया पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा करेगी। इससे पहले भी डीआईओएस ब्रजेश मिश्रा सहित 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने दावा किया कि


पुलिस ने ये दावा किया है कि शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए आरोपियों में घटना का मास्टरमाइंड भी शामिल है। जिसे बलिया की नगरा पुलिस से 3 अन्य आरोपियों के साथ दबोचा गया था। हालांकि चार आना आरोपियों को सिकंदरपुर पुलिस ने पकड़ा था। जबकि गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए रसड़ा क्षेत्र की पुलिस उप अधीक्षक शिवनारायण वैश्य ने यह बताया कि नगरा पुलिस की एक टीम ने मुलायम चौहान को गिरफ्तार किया है। उसे अंग्रेजी प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड माना जा रहा है। हालांकि उसके साथ 7 अन्य संदिग्ध भी गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश भी किया जाएगा।

पेपर लीक मामले में 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया


वैश्य के मुताबिक पेपर लीक मामले में गिरफ्तार बाकी 24 आरोपियों को भी गुरुवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जिन्होंने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बलिया सिटी कोतवाली, नगरा तथा सिकंदरपुर थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। कहीं पर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बुधवार को यह कहा था कि बलिया के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को बुधवार की सुबह सूचना मिली की दूसरी पाली का प्रश्न पत्र लीक हो गया है। इसके बाद से सीएम ने यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को मामले की जांच का आदेश दिया था।

UP Board Paper Leak बलिया में पेपर लीक हो गया.


UP Board Paper Leak आपको बता दें कि बुधवार को दूसरी पाली में इंटरमीडिएट इंग्लिश का पेपर होना था। लेकिन परीक्षा से पहले ही दोपहर 12 बजे के लगभग ही बलिया में पेपर लीक हो गया। जिसके बाद से 24 जिलों में परीक्षाएं रद्द कर दी गई। अब इन जिलों में तेरे अप्रैल को इंग्लिश की परीक्षा फिर से आयोजित होगी। उधर पेपर लीक के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक्शन मोड में दिखे। सीएम योगी ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी।

UP Board Paper Leak हालांकि इस बैठक में उन्होंने सारे 24 जिलों के डीएम से रिपोर्ट तलब किया था। साथ ही अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि दोषी पाए जाने वाले आरोपियों पर रासुका के अंतर्गत कार्यवाही की जाए। उधर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबी देवी ने भी पेपर लीक मामले में कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है।

इतने आवारा कुत्तों को अपने घर में, क्यों कैद रखी है ये लड़की

प्रधानमंत्री मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा, जानिए कैसे हुआ खुलासा

UP Board Paper Leak 2200 केंद्रों पर दुबारा होगी परीक्षा 13 अप्रैल को



UP Board Paper Leak बता दें कि बेसिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय ने यह बताया है कि बुधवार को इंटरमीडिएट की द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रस्तावित थी। इस बीच बलिया में 316 ईडी तथा 316 ईआई सीरीज का प्रश्नपत्र लीक होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इन्हीं दोनों सीरीज के प्रश्न पत्रों से 24 जिलों के 2200 केंद्रों पर अंग्रेजी की परीक्षा होनी थी। पेपर लीक होने की सूचना मिलते ही माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब बेबी की निर्देशन में ही 24 जिलों की परीक्षा निरस्त कर दी गई। हालांकि अभी इन 24 के 2200 केंद्रों पर 13 अप्रैल को दोबारा परीक्षा कराई जाएगी।

UP Board Paper Leak

Recent Posts