Categories: News

UP ATS: उत्तर प्रदेश से 8 आतंकियों को गिरफ्तार किए ATS ने, पास में मिलीं जेहादी किताबें

Published by
UP ATS

UP ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (JMB) से जुड़े आठ आतंकियों को गिरफ़्तार किया है. ATS ने अलग अलग स्थानों से इनकी गिरफ्तारी की है। ये सभी आतंकवादी बांग्लादेश के आतंकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) और अलकायदा इंडियन सबकॉन्टीनेंट से जुड़े बताए जा रहे हैं. इनसे करीब 2.5 लाख नकद रुपए भी बरामद किए गए हैं।

यूपी और झारखंड के रहने वाले हैं आतंकी

सभी आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है. इन 8 में से कारी मुख्तार, कामिल, लुकाम और मोहम्मद अलीम सहारनपुर का रहने वाला है जबकि अली नूर ,शहजाद शामली बांग्लादेश, नवाजिश अंसारी झारखंड, मुदस्सिर उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला है। इनसे पेन ड्राइव,जिहादी किताबें और मोबाइल बरामद किए गए हैं. UP ATS ने बयान जारी कर बताया कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी जानकारी मिल रही थी कि अलकायद-इंडियन-सबकॉन्टीनेंट और उसके सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB)गजवा-ए-हिंद के उद्देश्य को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं।

अगस्त में भी हुई थी गिरफ्तारी

UP ATS

जितनी प्यारी दादी है इतनी प्यारी बातें मेरा गांव Ep-12

रूस का वो खतरनाक Sleep Experiment जिसने कैदियों को बना दिया था राक्षस, खाने लगे थे अपना ही मांस

इससे पहले अगस्त में UP ATS ने सैफुल्ला को गिरफ्तार किया था जिसका जैश-ए-मोहम्मद से लिंक पाया गया था. उसे सहारनपुर से गिरफ्तार मोहम्मद नदीम द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कानपुर शहर से पकड़ा गया था. ऑफिशियल बयान में बताया गया था कि सैफुल्ला वर्चुअल ID बनाने में एक्सपर्ट है और उसने पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकियों के लिए 50 ID बनाए हैं. वह टेलीग्राम,व्हाट्सऐप और फेसबुक के जरिए जिहाद से जुड़े ऑडियो मैसेज सेंड किया करता था।

जानिए क्या है जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश

UP ATS

बांग्लादेश में एक सक्रिय इस्लामी आतंकवादी संगठन है जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश। इसे UK द्वारा एक आतंकवादी समूह के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया है। इसे अप्रैल 1998 में ढाका के पालमपुर में अब्दुर रहमान द्वारा स्थापित किया गया था और 2001 में सार्वजनिक प्रमुखता प्राप्त की जब दिनाजपुर जनपद के पर्वतीपुर में संगठन की गतिविधियों का विवरण देने वाले बम और दस्तावेज खोजे गये। संगठन को ऑफिशियल तौर पर एक आतंकवादी संगठन (Terrorist Organization )घोषित किया गया था।

Recent Posts