भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने अपनी गर्लफ्रेंड सिमरन खोसला से गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। रविवार की शाम उन्होंने सिमरन के साथ सात फेरे लेकर जिंदगी भर साथ निभाने का वादा कर लिया है। आपको बता दे कि उनकी कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था। वही उन्मुक्त चंद ने समय से पहले ही महज 28 साल की उम्र में ही सन्यास ले लिया था।
रविवार की शाम को उन्मुक्त चंद ने करीबी रिश्तेदार तथा कुछ दोस्तों की मौजूदगी में शादी की है। उनकी पत्नी पेशे से फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच है। सोशल मीडिया साइट द्वारा ट्विटर पर उन्मुक्त ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वो अपनी पत्नी सिमरन के साथ बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहे हैं।