Categories: News

Ukraine Russia War: भारतीय छात्रों का पायलट ने बढ़ाया हौसला, अपनी मातृभूमि लौटने का समय…

Published by
अपनी मातृभूमि लौटने का समय… (Ukraine Russia War)

Ukraine Russia War: रूस तथा यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान ही भारत का ऑपरेशन गंगा अभी भी जारी है। इसके अंतर्गत भारतीय विमान लगातार यूक्रेन तथा उसके बॉर्डर पर लगी देशों से भारतीय छात्रों को निकाल रहे हैं। इसमें भारत सरकार के मंत्री समेत भारतीय पायलट भी हौसला बढ़ा रहे हैं। जबकि इसी कड़ी में बुडापेस्ट ने नई दिल्ली आ रहे एक विमान में पायलट ने जब छात्रों का हौसला बढ़ाया तो छात्र उन शब्दों से भावुक हो गए। यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ट्विटर पर शेयर किया

इस वीडियो को न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अपनी ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो मियां दिख रहा है कि छात्रों का एक जत्था विमान में सवार है तथा टेक आफ से पहले विमान का पायलट कॉकपिट से छात्रों को संबोधित कर रहा है। पायलट ने कहा कि आप सभी का स्वागत है। आप को सुरक्षित देखा हमें बेहद खुशी हो रही है। आपके साहस और दृढ़ता पर हमें गर्व है। आप निश्चितता, डर एवं कठिनाइयों पर जीत हासिल करते हुए यहां पर सुरक्षित पहुंचे हैं।

Ukraine Russia War

पायलट ने कहा- मातृभूमि जाने का समय है



पायलट ने आगे यह कहा कि यह मातृभूमि जाने का, हमारे घर जाने का समय है। अभी दिल्ली पहुंचने में हमें लगभग 9 घंटे लगेंगे। जिसमें से इंदर भरवाने के लिए जॉर्जिया में एक ठहराव भी शामिल है। तो बैठिए, तनाव मुक्त रहिए, रिलैक्स कीजिए, नींद लीजिए, यात्रा का आनंद लीजिए एवं अपने परिवार से मिलने के लिए तैयार रहिए। इसके बाद से वह जाई हिंद कहते हैं तथा फिर विमान में सवार भारतीय छात्र तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हैं।

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने कहा आप सभी एक दुखद याद के साथ भारत आए…


दरअसल वहीं पर एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि जब एक विमान वापस नई दिल्ली आया तो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने विमान में भारतीय छात्रों को संबोधित करते हुए यह कहा कि आप सभी एक दुखद याद के साथ भारत आए हैं। आप में से कई लोग तो घंटों दिनों तक नहीं सो पाए होंगे। आपके लिए सरकार दिन रात काम कर रही हैं। अगले दो से 3 दिनों में और भी लोगों को निकाला जाएगा।

जितना भिखारी “अल्लाह” के नाम पे मांगते है, उससे ज्यादा BJP राम के नाम पे वोट मांग रहे

ग्राहकों पर महंगाबूथई की मार, अमूल और पराग दूध हुए महंगे


आपको बता दें कि Ukraine Russia War से ग्रस्त क्षेत्रों में अब भी लगभग 4 हजार भारतीयों के फंसे होने का अनुमान है। जबकि काफी संख्या में लोग यूक्रेन के पश्चिमी हिस्से की तरफ निकलने में कामयाब रहे हैं। बताया जा रहा है कि राजधानी की से करीब सारे भारतीय निकल चुके हैं।

Ukraine Russia War

Recent Posts