Categories: News

Ukraine मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई बैठक, दो दिन में दूसरी बैठक

Published by
Ukraine मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई बैठक

Ukraine: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यूक्रेन मुद्दे पर फिर बैठक बुलाई। ये बैठक ऐसे समय बुलाई गई जब यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई। इससे पहले सोमवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन में हंसी भारतीयों के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई थी। यूक्रेन के खारकीव में रूसी हमले में भारतीय छात्र नवीन की मौत भी हो गई। नवीन कर्नाटक का ही रहने वाला था। पीएम मोदी ने नवीन के पिता से फोन पर बात की तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया।

2 दिन में ही प्रधानमंत्री मोदी की दूसरी बैठक

Ukraine दरअसल यूक्रेन मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की यह 2 दिन में दूसरी बैठक है। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा की भी समीक्षा की। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा पूरी सरकारी मशीनरी 24 घंटे काम कर रही है। ताकि भारतीय नागरिकों को वापस स्वदेश में भी लाया जा सके।


Ukrainee दरअसल यूक्रेन मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की यह 2 दिन में दूसरी बैठक है। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा की भी समीक्षा की। इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा पूरी सरकारी मशीनरी 24 घंटे काम कर रही है। ताकि भारतीय नागरिकों को वापस स्वदेश में भी लाया जा सके।



प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि 4 मंत्रियों को विशेष दूत के तौर पर अलग-अलग देशों में भेजने से फंसे हुए लोगों को निकालने के प्रयास में तेजी आएगी। यह कदम बताता है कि सरकार इस मुद्दे को कितनी ज्यादा प्राथमिकता दे रही है।

CCTV कैमरा, ढकी नालियां, तिरंगे में रंगे बिजली के पोल, घर घर पानी और क्या क्या गिनाए

बड़ी मुसीबत में पड़ने वाला है भारत

नवीन की मौत पर यूक्रेन की राजदूत ने जताया दुख

आपको बता दें कि भारत में यूक्रेन के राजदूत डॉक्टर इगोर पोलिखा ने यह कहा कि यूक्रेन की खारकीव में गोलीबारी मारे गए भारतीय छात्र नवीन की मौत पर मैं गहरी संवेदना भी व्यक्त करता हूं। उन्होंने यह कहा कि पहले सैन्य अफसरों पर बमबारी तथा गोलीबारी हो रही थी। लेकिन अब तो नागरिक क्षेत्र में भी बमबारी हो रही है।



Recent Posts