Categories: News

Russia Ukraine War पर विदेश मंत्रालय की राहुल गांधी सहित विपक्षी नेताओं के साथ अहम बैठक, राहुल गांधी बोले- मौजूदा हालातों में अच्छा काम हो रहा

Published by
विदेश मंत्रालय की अहम बैठक

Russia Ukraine War: रूसी अटैक के बाद से यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए पूरा भारत एकजुट दिखाई दे रहा है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को विपक्षी पार्टियों के साथ एक अहम बैठक बुलाई। जिसमें कांग्रेस के नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी शामिल है। यही नहीं विदेश मंत्रालय की इस पहल की खुद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तारीफ भी की।

शशि थरूर ने कहा- विदेश मामलों के सलाहकार समिति की बैठक अच्छी रही



Russia Ukraine War शशि थरूर ने यह कहा कि आज सुबह विदेश मामलों के सलाहकार समिति की बैठक अच्छी रही। एक व्यापक ब्रीफिंग देने के लिए तथा हमारे सवालों एवं चिंताओं के स्पष्ट जवाब के लिए विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर तथा उनके सहयोगियों को मेरा धन्यवाद। शशि थरूर ने यह भी कहा कि हमारे कई सवाल थे। विदेश मंत्रालय बात भी करेगा। ये अच्छी बैठक थी हम सब एक हैं।

भारतीय नागरिकों को वापस लाने के सरकार के प्रयास जारी हैं



Russia Ukraine War आपको बता दें कि युद्धग्रस्त यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाने के सरकार के प्रयास जारी रहने के बीच ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज अपने मंत्रालय की परामर्श समिति को इस स्थिति की जानकारी दी। इस समिति में कांग्रेस नेता राहुल गांधी तथा अन्य दलों के सांसद एवं सदस्य हैं। 21 सदस्यीय विदेशी मंत्रालय की परामर्श समिति की बैठक के दौरान यूक्रेन पर रूसी हमले तथा भारतीयों की निकासी सहित कई विषयों पर भी चर्चाएं हुई।

शशि थरूर बोले…



Russia Ukraine War शशि थरूर ने कहा कि 6 राजनीतिक दलों के 9 सांसदों ने भाग लिया। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी, आनंद शर्मा और मैं भी मौजूद था। हालांकि एक सौहार्दपूर्ण माहौल में भी खुलकर चर्चा हुई। लेकिन जब भी राष्ट्रीय हितों की बात आती है तो हम सभी भारतीय हैं।

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट…



Russia Ukraine War इसके अलावा भी विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर यह कहा कि अभी-अभी यूक्रेन के घटनाक्रम पर विदेश मंत्रालय की सलाहकार समिति की बैठक पूरी की। इस मुद्दे के सामरिक तथा मानवीय पहलुओं पर अच्छी चर्चा हुई। यूक्रेन से सारे भारतीयों को वापस लाने के प्रयासों के समर्थन का मजबूत तथा सर्व सम्मत संदेश दिया गया।

छठे चरण के चुनाव में जनता का बुलडोज़र किस पे चलेगा Akhilesh या Yogi

भारत में बढ़ने वाले हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

विदेश मंत्री के अलावा विदेश सचिव हर्षवर्धन ने भी श्रृंखला में हिस्सा लिया



दरअसल विदेश मंत्री के अलावा भी इस बैठक में विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने भी हिस्सा लिया तथा सदस्यों को विषय की जानकारी दी। इसमें कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, शशि थरूर और भी लोग मौजूद रहे। इस समिति का मुख्य उद्देश सरकार के कार्यक्रमों, नीतियों तथा उनके अनुपालन के बारे में मंत्रियों, सांसद तथा वरिष्ठ अधिकारियों के बीच अनौपचारिक चर्चा करने का मंच प्रदान करना है। इससे पहले सोमवार को श्रृंगला ने विदेश मामलों पर संसद की स्थाई समिति को यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने संबंधी ऑपरेशन गंगा के बारे में जानकारी दी थी।

Recent Posts