Uddhav Thackeray: अग्निपथ योजना पर नाराजगी का इजहार करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि कल को आप इसी तर्ज पर सरकार भी बनाएंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद के लिए टेंडर निकालेंगे? अगर ऐसे ही चलाना है तो यही स्कीम सब जगह लागू कर दीजिए।
Uddav Thakre on Agneepath scheme: केंद्र सरकार द्वारा आर्म्ड फोर्सेज में भर्ती के लिए जारी की गई अग्निपथ योजना को लेकर विपक्षी दल हमलावर हैं। इस बीच महाराष्ट्र के Chief Minister उद्धव ठाकरे ने अग्निपथ योजना पर तंज कसते हुए पूछा है कि क्या अब देश के पीएम और सीएम के लिए भी टेंडर जारी किया जाएगा। केंद्र सरकार ने जारी की अग्निपथ स्कीम के जरिए तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।
कुल भर्ती अग्निवीरों में से 75 फीसदी को चार साल बाद नियुक्त कर दिया जाएगा। उस बाद यह विभिन्न आरक्षित नौकरियों में अप्लाई कर पाएंगे। इस योजना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। हालांकि महाराष्ट्र में अब तक किसी भी प्रकार का कोई भी हिंसक मामला नहीं हुआ है।
इस पोस्ट में
अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी केंद्र सरकार पर तंज कसा है। रविवार 19 जून 2022 को शिवसेना के 56वें स्थापना दिवस पर श्री Uddhav Thackeray ने अग्निपथ योजना(Uddav Thakre on Agneepath scheme) पर तंज कसते हुए कहा कि क्या कल को आप Prime minister और Chief Minister के लिए भी टेंडर निकालोगे?
अग्निपथ योजना के बारे में बात करते हुए हैं श्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा, “कल आप चाहते हैं कि सरकार भी भाड़े पर ही ली जाए और टेंडर निकाले। आप सीएम या पीएम के लिए भी टेंडर जारी करेंगे? अगर आप इस तरह ही चीजों को लागू करना चाहते हैं तो इस हायरिंग कॉन्सेप्ट को हर चीज पर लागू किया जाए। हायर एंड फायर, यूज एंड थ्रो।”
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने सवाल किया, ‘‘ इन योजनाओं को अग्निपथ और अग्निवीर नाम ही क्यों दिया गया? 17 से 21 साल तक के उभरती उम्र के युवा चार साल बाद क्या करेंगे? संविदा पर सैनिक रखना बहुत ही खतरनाक है। इस प्रकार से युवाओं के जीवन और महत्वाकांक्षाओं से खिलवाड़ करना बहुत ही गलत है। यदि युवाओं के पास नौकरी ही नहीं होगी तो सिर्फ भगवान राम के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है।”
साथ ही शिवसेना प्रमुख ने नोटबंदी और कृषि सुधारों पर भी सवाल उठाए थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि आपको सिर्फ वही आश्वासन देना चाहिए, जो आप पूरा करने में सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि नोटबंदी को तो किसी भी तरह लोगों ने झेल लिया। लेकिन उस बाद किसान आंदोलन के सामने तो सरकार को झुकना ही पड़ा था। उन्होंने आगे कहा कि अब केंद्र ने एक नया ही मुद्दा खडा कर दिया। महाराष्ट्र सीएम ने कहा कि आपको वही वादे करने चाहिए जिसे पूरा करने में आप सक्षम हैं। आपने देश के युवाओं से वादा किया था कि आप हर साल में दो करोड़ लोगों को नौकरी देंगे।
अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कारियों ने ऐसी ट्रेन जलाई की सब धूं धूं करके जल गया
1 रुपए में 25 किलोमीटर का सफर तय करेगी ये E-Cycle, जानिए इसके बारे में
लेकिन आपने नौकरी दी क्या? आपने कुछ भी नहीं किया है। शिवसेना प्रमुख ने आगे कहा कि आज महाराष्ट्र में उनकी पार्टी शिवसेना इसलिए मजबूत हो चुकी है क्योंकि वह लोगों का दिल नहीं तोड़ती है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब 17 से 21 साल का युवा नौकरी करके हुआ बाहर निकलेगा उस बाद वह क्या करेगा?
दूसरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय को खरी खोटी सुनाई है । आम आदमी पार्टी के संयोजक ने ट्वीट किया, “देश के युवाओं और सेना के जवानों का अपमान मत करो। देश के युवा दिन-रात मेहनत करके फ़िज़िकल और टेस्ट पास करते हैं, क्योंकि वो फ़ौज में जाकर जीवनभर देश की सेवा करना चाहते हैं, इसलिए नहीं कि वो बीजेपी के दफ़्तर के बाहर गार्ड बनना चाहते हैं।”