Twitter Blue Tick Price: परचेजिंग पावर पैरिटी (Purchasing Power Parity) को एडजस्ट करने के बाद किसी देश की स्थानीय मुद्रा की कीमत इंटरनेशनल डॉलर के विनिमय दर के बराबर नहीं रहती है।
इस पोस्ट में
1 नवंबर को एलन मस्क (Elon Musk) ने यह ट्वीट कर सभी को चौंका दिया था कि ट्विटर के ब्लू टिक (Twitter Blue Tick) के लिए अब प्रति महीने 8 डॉलर चुकाने होंगे। युजर्स ने इसका कैलकुलेशन भी शुरू कर दिया था। उस समय ही थोड़ी देर बाद उनका दूसरा ट्वीट भी आया कि देश विशेष के परचेजिंग पावर पैरिटी के मुताबिक इस 8 डॉलर को समायोजित कर दिया जाएगा। तो चलिए अब हम जानते हैं कि आखिर ये परचेजिंग पावर पैरिटी (Purchasing Power Parity) है क्या और भारत में इसके हिसाब से ब्लू टिक के लिए ट्विटर को कितने पैसे देने पड़ेंगे? चलिए, विस्तार से समझते हैं।
ओईसीडी (Organisation for Economic Co-operation and Development) के मुताबिक, परचेजिंग पावर पैरिटी (Purchasing Power Parity) करेंसी कन्वर्जन की वह दर है जिसके जरिये विभिन्न मुद्राओं की खरीदारी की ताकत को समानता के स्तर पर लाना होता है। विभिन्न देशों की प्राइस लेवल के फर्क को इस कन्वर्जन में शामिल नहीं किया जाता है। साफ शब्दों में कहें तो परचेजिंग पावर पैरिटी के हिसाब से 1 डॉलर का मूल्य 82.88 रुपया नहीं होता। IMF (अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष) के मुताबिक, Purchasing Power Parity एक ऐसी दर है जिसके जरिये एक देश की मुद्रा को दूसरे देश की मुद्रा में बदल कर समान मात्रा में सामान और सेवाओं की खरीदारी की जा सकती हैं।
महिलाओं के कपड़े सिलते सिलते ये भाई साहेब महिलाओं की आवाज में गाना गाने लगें
विश्व बैंक (World Bank) के आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में भारत परचेजिंग पावर पैरिटी कन्वर्जन (PPP Conversion) फैक्टर 23.14 है। इस बात का अर्थ है कि भारत की लोकल करेंसी यूनिट (LCU) प्रति डॉलर के मुकाबले 23.14 है। आसान भाषा में कहें तो आप अमेरिका में जो वस्तु या सेवा 1 डॉलर में खरीद सकते हैं वही वस्तु या सेवा परचेजिंग पावर पैरिटी के अनुसार से आप 23.14 रुपये में खरीद सकते हैं। इस प्रकार अब आप भारत की परचेजिंग पावर पैरिटी के हिसाब से ट्विटर के 8 डॉलर के शुल्क को परिवर्तित करेंगे तो यह 660 रुपये नहीं बल्कि करीब 185 रुपये बैठेगा।
World Bank के आंकड़ों के मुताबिक, परचेजिंग पावर पैरिटी (LCU per International Dollar) प्रति अंतरराष्ट्रीय डॉलर विभिन्न देशों की स्थानीय मुद्रा के अनुसार अलग अलग हैं। सऊदी अरब के लिए यह 1.78, चीन के लिए 4.19, कतर के लिए 2.38, यूक्रेन के लिए 9.28, ऑस्ट्रिया के लिए 0.77, जोर्डन के लिए 0.29, आयरलैंड के लिए 0.79, इंडोनेशिया के लिए 4,758.70, तंजानिया के लिए 890.58, नेपाल के लिए 33.83 और पाकिस्तान के लिए 41.92 है.