Categories: News

TVS Motorcycle: अब हीरो हौंडा की बढ़ेगी मुश्किल, TVS ने किया बड़ा ऐलान..

Published by
TVS

TVS मोटर्स कंपनी ने प्रोडेक्शन से जुड़ी पीएलआई जैसी सरकारी योजनाओ का लाभ लाभ उठाकर इलेक्ट्रॉनिक व्हीकर सेगमेंट लगातार अपना दबदबा बनाए रखने का लक्ष्य रखा है टीवीएस का फाइनेंशल एयर 2021-22 के लिए रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक व्हीकर कैटेगरी में अपने पोजिशन बढ़ाने का मजबूती प्लान है

TVS का क्या है ऐलान

TVS motors और BMW ज्वाइन वेचर का एलान भी संभव है ज्वाइन वेचर के तहत टीवीएस मोटर्स इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल निर्माण और एक्सपोर्ट के लिए इकाई लग सकती हैं दोनों कंपनियां मिलकर के इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के प्लेटफार्म डेवलप करने का एलान भी कर सकती हैं टीवीएस मोटर्स और बीएमडब्ल्यू दोनों कंपनियां मिलकर के बाइक स्कूटी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर और अन्य गाड़ियों का निर्माण किया जा सकता है

TVS अपने कई मॉडल EVs में बदल सकता है

TVS अपने कई मॉडल EVsमें बदल सकता है अगर बात की जाए इन दोनों कंपनियों की तो यह दोनों कंपनियां आपस में कांट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग का करार भी हो सकता है

बीएमडब्ल्यू और टीवीएस के बीच में पहले भी हो चुका है करार

शायद आपको यह पता ना हो कि टीवीएस पहले से ही बीएमडब्ल्यू 500cc की बाइक डिवेलप और मैन्युफैक्चर करती है

TVS

टीवीएस मोटर्स ने बढ़ई हीरो होंडा की मुश्किल

टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी ने कहा सरकार की पीएलआई और फेम पहल कंपनी पूरी तरह लाभ उठाएगी और रणनीतिक रुप से कैटेगरी मैं एक निरंतर दबदबा रखेगी टीवीएस मोटर्स ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स व्हीकल इंडस्ट्री तेजी से बढ़ने वाली है और कंपनी के पास इन सेगमेंट के लिए बड़ी योजना है

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने कारोबार को बढ़ाया आगे

देश की दिग्गज बाइक निर्माता टीवीएस मोटर्स कंपनी अब इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के कारोबार में उतरेगी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के टीवीएस मोटर्स बीएमडब्ल्यू के साथ करार कर सकती है

TVS

कंपनी ने कहा कि नए प्रोडेक्ट पेश करना है

कंपनी ने कहा कि उसे नए प्रोडेक्ट पेश करना है और इकोनामिक एक्टिविटी के एक बार फिर से गति पकड़ने के साथ बिक्री वृद्धि के मामले में इंडस्ट्री से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है टीवीएस मोटर्स की पहले फाइनेंशल ईयर में 10 हजार से अधिक इलेक्ट्रॉनिक वाहन की बिक्री थी

TVS हो सकता है कि अब EVs के मॉडल में बदल सकती है शायद अब टीवीएस जब भी कोई नया मॉडल बनाए तो टीवीएस के जगह पर ईवीएस लिखें

बोरी भरकर सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने शोरूम पहुंचा शख्स, जानिए फिर क्या हुआ

जब इन बच्चों को रेलवे स्टेशन पर सुलेशन पीकर नशा करते हमने पकड़ा

TVS बढ़ा दी मुश्किल Hero Honda

एक समय था की हीरो होंडा के सामने टीवीएस कुछ भी नहीं था लेकिन आज के समय में टीवीएस अपने रोजगार को बहुत ही आगे बढ़ा दिया है और बात करेगा हीरो होंडा की तो कहीं ना कहीं हीरो होंडा आज के समय में टीवीएस से बहुत ही पीछे रह गया है टीवीएस एक से एक बढ़कर के टू व्हीलर बना रहा है जहां तक की टीवीएस इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर बना रहा है टीवीएस कंपनी ने बीएमडब्ल्यू तक से हाथ मिला लिया है और अगर बात की जाए हीरो होंडा की तो हीरो हौंडा आज भी वहीं पर है जहां पहले था

लेकिन पहले तो हीरो होंडा बहुत ही आगे था और टीवीएस कुछ भी नहीं था लेकिन आज के समय में अपने रोजगार में बहुत ही आगे कदम बढ़ा लिया है टीवीएस यह भी एलान है कि टीवीएस की आने वाली कुछ गाड़ियां टीवीएस के नाम से भी आ सकती हैं

क्या टीवीएस बीएमडब्ल्यू के साथ मिलकर के पहले भी कोई टू व्हीलर बनाया है

बात की जाए टीवीएस और बीएमडब्ल्यू की तो टीवीएस ऑफ बीएमडब्ल्यू अभी तक एक साथ मिलकर के तीन बाइक बना चुके हैं जिसमें यह टू व्हीलर आती है G310r यह बाइक बीएमडब्ल्यू के प्लेटफार्म से बिकती है वही RR310 टीवीएस के प्लेटफार्म से देश भर में बिकती है और G310gs यह टू व्हीलर बीएमडब्ल्यू के प्लेटफार्म से बिकती है तो यह कोई पहली बार नहीं हो रहा है कि बीएमडब्ल्यू और टीवीएस मिलकर के अब बनाएंगे टू व्हीलर इससे पहले भी बीएमडब्ल्यू और टीवीएस मिलकर के टू व्हीलर्स बना चुके हैं

Recent Posts