Categories: Newsन्यूज़

Azamgarh: तीन तलाक का मामला सामने आया, सैलरी नहीं देने पर दे दिया तीन तलाक

Published by
आजमगढ़ में पति ने शिक्षिका को दिया ट्रिपल तलाक

सोमवार को आजमगढ़ में एक शिक्षिका को ट्रिपल तलाक देने का मामला सामने आया है। जहां पर एक शख्स ने सैलरी नहीं देने पर अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया है। इसकी शिकायत पीड़िता ने एसपी अनुराग आर्य से की है। आरोप यह है कि पति ने दूसरा निगाह भी कर लिया है। अब आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साल 1990 में पीड़िता का निकाह हुआ था, उसकी 4 बेटियां और एक बेटा है।

पीड़िता बिलकिस बानो कप्तानगंज थाना इलाके की रहने वाली है। उसका निकाह लगभग 21 साल पहले पवई थाना के हाजीपुर गोधना में इरफान से हुआ था। पीड़िता एक मदरसा में ही एडहाक ( तदर्थ) शिक्षिका है। वहां से मिली सैलरी से वो अपने बच्चों की परवरिश करती हैं। बिलकिस बानो ने यह बताया है कि पति इनसे पूरी शायरी मांगता था, तथा इसके अलावा मारपीट भी करता था। इससे उनके सिर पर चोट लग गई है, जिसका इलाज अभी चल रहा है।

पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वालों ने 5 लाख मांगे

पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले पति, सास-ससुर ने 5 लाख रुपए की मांग की थी। रुपए न होने की वजह से उसने इनकार कर दिया, जिसकी वजह से इरफान ने तीन तलाक दे दिया। साथ ही साथ यह भी कहा कि आज से उसका पीड़िता से कोई संबंध नहीं है। इसके बाद से उसने मारपीट कर घर से भी निकाल दिया।

इस बारे में एसपी अनुराग आर्य का यह कहना है कि एक महिला का तीन तलाक का मामला सामने आया है। इसकी जांच सीओ फूलपुर को सौंपी गई है, तथा जांच कर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

Share
Published by

Recent Posts