Electricity Bill: एक महिला का मात्र एक दिन का इलेक्ट्रिक बिल 37 लाख रुपए तक आ गया। महिला ने कहा कि जब उन्होंने लाखों रुपए का बिजली का बिल देखा तो वह काफी परेशान हो गईं। बिजली की कंपनी ने इस मामले में सफाई पेश कर दी है। कंपनी ने कहा कि ऐसा जिन कस्टमर से साथ भी हुआ है, उनके मीटर को ठीक किया जाएगा।
इस पोस्ट में
महंगाई सर पर चढ़कर बोल रही है। हम अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए महंगाई के साथ लड़ रहे हैं। ऐसे में बिजली के बिल को लेकर एक ऐसी खबर आई है जिसे सुनने के बाद बाकी महंगाई कम लगने लगी है। एक महिला के घर का 1 दिन का बिजली का बिल 37 लाख रुपए आया है। महिला ने जब बिजली के बिल का इतना बड़ा रकम देखा तो वह घबरा गई और महिला का कहना है कि हार्टअटैक आते-आते बचा।
मथुरा में बहती है ऐसी नदी जो हर 3 महीने पर रंग बदलती है, खुद देखिए
25 साल की चोले माइल्स ब्रिटेन की रहने वाली एक लेडी है। वह अपनी बेटी के साथ रहती हैं। हाल ही में उनके साथ एक ऐसी घटना घटी जिसे सुनकर वह काफी डर गई और उनको हार्टअटैक आते-आते बचा। हुआ यह था कि उनके घर का 1 दिन का बिजली का बिल 37लाख रुपए आ गया था। यह बिल उनके स्मार्ट मीटर में आया था। बिजली विभाग कि कंपनी ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। महिला का कहना है कि वह बिजली के मामले में काफी एहतियात रखती हैं। जिसकी वजह से उनके घर का बिजली का बिल ₹160 के आसपास आता था।
चोले आगे बताते हुए कहती हैं की Electricity Bill देखने के बाद वह काफी घबरा गई थी। क्योंकि उनका बिल लाखों में था। चोले का कहना है कि वे रात में सोते समय घर के सारे लाइट ऑफ करके सोती हैं। और बिजली के मामले में वे काफी किफायती हैं। जरूरत ना होने पर इलेक्ट्रिक डिवाइस को ऑफ करके रखते हैं। ऐसे में जब उनका बिल लाखों में आया तो उनको लगा कि उनका हार्टअटैक होने वाला है।
बिजली विभाग की कंपनी ने सफाई में कहा है कि महिला के केस में मीटर में गड़बड़ी हुई है। कंपनी का कहना है कि जिन लोगों के साथ भी ऐसा हुआ है उन्हें इस बारे में सूचित कर दिया गया है। और उनके मीटर को ठीक कराने का काम किया जाएगा।
बिजली विभाग के प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले में कस्टमर को परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनको मीटर में आए इतनी बड़ी धनराशि का भुगतान नहीं करना पड़ेगा और मीटर की गड़बड़ी को जल्द ही ठीक किया जाएगा।