Trending News: बेजुबान शेरू की अपने मालिक के लिए वफादारी, मालिक को खाना खिलाने 2 किमी की दूरी तय करता है शेरू..

Published by
Trending News

Trending News: हम देखते हैं की अक्सर लोगों को कुत्ता बिल्ली जैसे जानवर पालने का शौक होता है। अधिकतर लोगों को हम देखते हैं की वह कुत्ता ही पालते हैं। साथ ही लोगों को कुत्ता पालने की सबसे बड़ी वजह यह भी है की जानवरों में कुत्ता ही एक ऐसा जानवर है जो सबसे वफादार जानवर है। सालों पहले एक किस्सा ऐसा भी मशहूर हुआ था

की एक इंसान की मौत हो जाने के कई सालों के बाद भी उस इंसान का पालतू कुत्ता हर रोज रेलवे स्टेशन पर बैठकर मालिक के आने का इंतजार करता रहता था। इतना ही नहीं इस बेजुबान जानवर ने अपने मरते दम तक रेलवे स्टेशन पर बैठकर मालिक के वापस आने का इंतजार किया था।

इस प्रकार इंसान और कुत्ते में सदियों से गहरा रिश्ता रहा है। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक बेजुबान कुत्ते की वफादारी के काफी ही चर्चे हो रहे हैं। दरअसल, ये कुत्ता हररोज 2 किमी की दूरी पैदल तय करता है ताकि उसका मालिक भूखा न रह जाए।

Pinkvilla नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया यह विडियो

Trending News

एक बेजुबान लेकिन वफादार जानवर की वफादारी का सबूत दे रहे इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि यह कुत्ता सड़क के किनारे  मुंह में टिफिन दबाए चल चल रहा है। मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को pinkvilla नामक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. यह एक मनोरंज की खबरों से जुड़ी एक न्यूज वेबसाइट ही है।

यहां देखें एक जानवर का अपने मालिक के प्रति प्रेम भाव

Trending News

Trending News, वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता अपने मुंह में खाने की टिफिन दबाए सड़क के किनारे  चल रहा है। इस कुत्ते का नाम शेरू है जो प्रतिदिन करीब 2 किलोमीटर चलकर अपने मालिक को ऑफिस खाना देने के लिए जाता है। जब भी कोई गाड़ी को आते हुए देखता है तो वह संभल कर सड़क के किनारे खड़ा हो जाता है।

11 साल का बच्चा सोनू चलाता है स्कूल, 35 बच्चों को पढ़ा कर बना दिया है इतना होशियार

Bihar में नवजात बच्चे के पेट में पल रहा था एक और बच्चा, देखकर डॉक्टर भी रह गए दंग… पढ़िए क्या है पूरा मामला..

वफादार होने के साथ ट्रेंड भी है शेरू

इस वीडियो को देखकर हमें यह साफ मालूम होता है कि शेरू नाम का यह कुत्ता सिर्फ वफादार ही नहीं बल्कि काफी ट्रेंड भी है क्योंकि वह सड़क के किनारे पर अपने आप को बचाते हुए मालिक के ऑफिस जाता है। साथ ही यूजर्स भी इस वीडियो को देखने के बाद शेरू की शेरदिली और वफादारी की तारीफ कर रहे हैं। शेरू नेटीजेंस का दिल जीत रहा है। वही इस खबर को लिखे जाने तक इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और 39 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

इंसानों में नहीं रही वफादारी

Trending News, इस वीडियो को देखने के बाद हमें इस बात का तो अंदाजा हो जाता है कि भगवान ने जब इंसान को बनाया तो सबसे ज्यादा समझ और बुद्धि इंसान को ही दी गई थी। लेकिन हाय अफसोस कि आज इंसान अपनी बुद्धि का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए ही करता है। वही एकतरफ यह बेजुबान जानवर है को जो बिना स्वार्थ के सिर्फ प्रेम भाव से अपने मालिक के प्रति अपनी वफादारी और अपना फर्ज निभा रहा है।

Recent Posts