Uttar Pradesh: मोहम्मद साहब के खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुप में टिप्पणी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

Published by
Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: भाजपा की पूर्व प्रवक्ता और बीजेपी नेता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी चैनल में इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद देश का माहौल गरमा गया था । पिछले महीने से अब तक जहां हर रोज इस विवाद को लेकर नये मामले सामने आ रहे हैं वहीं अब उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले से भी एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है ।

जानकारी के अनुसार व्यक्ति ने जिले के व्हाट्सएप ग्रुप में इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी की थी । इस मामले की जानकारी होने पर जिले के कुछ लोगों ने व्यक्ति की शिकायत पुलिस से कर एफआईआर दर्ज करवाई थी । वहीं पुलिस ने उक्त वांछित को अब गिरफ्तार कर लिया है । बता दें कि व्हाट्सएप ग्रुप में मोहम्मद साहब के खिलाफ टिप्पणी करने वाला व्यक्ति कई दिनों से फरार चल रहा है ।

बीजेपी विधायक सहित कई लोग जुड़े थे ग्रुप में

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh के बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र स्थित जिस व्हाट्सएप ग्रुप में व्यक्ति ने पैगम्बर मोहम्मद साहब पर मैसेज फारवर्ड किया था उस ग्रुप में आरोपी व्यक्ति के अलावा हरैया के बीजेपी विधायक भी जुड़े हुए थे । बताया जा रहा है कि ग्रुप में इनके अलावा भी कई लोग जुड़े थे। व्हाट्सएप ग्रुप में किये गए आरोपी व्यक्ति द्वारा इस मैसेज को लेकर क्षेत्र के दूसरे समुदाय के लोगों ने व्यक्ति की शिकायत पुलिस से की थी

जिसपर संज्ञान लेते हुए बस्ती जिले के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था । बताया जा रहा है कि व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज होते ही वह फरार हो गया था जिसपर जिले के एसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगाई थीं ।

कई धाराओं में दर्ज किया गया केस

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh के बस्ती जिले के एक व्हाट्सएप समूह में व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय पर की गई टिप्पणी के मामले में जिले के एस पी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था । थाना क्षेत्र के कुछ लोगों ने पैगम्बर पर टिप्पणी के मामले में व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी । जिसके बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश देते हुए पुलिस की दो टीमें लगाई गईं थीं ।

एस पी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि व्यक्ति पर धारा 153(A) , 505(2) के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया था । केस के बारे में जानकारी देते हुए बस्ती जिले के एस पी ने बताया कि जिले का माहौल खराब न हो इसलिए व्हाट्सएप ग्रुप में अवांछित टिप्पणी करने वाले व्यक्ति की तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दिए थे । उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति को पकड़ लिया गया है और जरूरी कार्यवाही की जा रही है ।

अपने समय की सबसे हसीन डाकू, आज भी जब घर से निकलती है तो लोगों की हालत पतली हो जाती है

SpiceJet के बॉस अजय सिंह ने साझा किया अपना अनुभव, बताया- फ्लाइट पाकिस्तान डायवर्ट होने के बाद माहौल तनावपूर्ण था

सोशल मीडिया में टिप्पणी करने पर उदयपुर में कर दी गयी थी हत्या

Uttar Pradesh

गौरतलब है कि नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में राजस्थान के उदयपुर में पिछले दिनों कन्हैयालाल नाम के टेलर का गला रेत दिया गया था । बता दें कि कुछ दिनों पहले पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा इस्लाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहब के खिलाफ एक टीवी चैनल में कथित रूप से टिप्पणी की गई थी जिसके बाद मुस्लिम समुदाय ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज करवाते हुए प्रदर्शन किया था और नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की गई थी ।

बता दें कि कथित टिप्पणी के बाद देश के कई शहरों में हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आईं थीं । वहीं इसी मामले में अमरावती जिले में भी एक दवा व्यवसायी का कुछ लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी । आरोप था कि दवा व्यवसायी ने व्हाट्सएप समूह में मोहम्मद साहब के खिलाफ मैसेज फारवर्ड किया था ।

Recent Posts