Categories: News

इनके बैठने से बुलेट भी हांफ जाती है…200 किलो के रफीक एक टाइम में खाते है 5 किलो का खाना और 2 लीटर दूध

Published by
Rafiq Adnan


Rafiq Adnan: दुनिया भर में इतने मोटे मोटे इंसान हैं और कुछ तो आज भी हैं कि आप सोच भी नहीं सकते। दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग है जिनके वजन और खानपान जानकर आप आश्चार्य में पड़ जाएंगे. कड़ी मेहनत कर फैट से फिट हुए थे अदनान सामी और राजनीतिज्ञ पप्पू यादव जैसे लोगों को आप सभी जानते भी होंगे और देखा भी होगा. लेकिन कटिहार के रफीक को देखकर आप सभी लोग दंग हो जाएंगे. तीस साल के रफीक का वजन दो क्विंटल यानी कि 200 किलोग्राम के लगभग है. और इसके अलावा इनकी डाइट के बारे में तो पूछिए ही नहीं.

बहुत ही कम पैदल चल पाते है Rafiq Adnan

आप को बता दें, रफीक अपने एक टाइम में 3 किलोग्राम चावल का भात, 2 किलोग्राम आटे की रोटियां और 2 लीटर दूध डाइट में शामिल है. Rafiq Adnan… एक किसान है जो कि बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. और उसके स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, पार्षद और ग्रामीणों का कहना है कि अगर रफीक को किसी मौके पर मटन और चावल की दावत दे दी जाती है तो रफीक आसानी से तीन किलो चावल और दो किलो मटन आसानी से खा जाता है।

Rafiq Adnan

बता दें, रफीक पैदल बहुत ही कम पैदल चल पाते हैं, हमेशा वह अपनी बाइक बुलेट से ही इधर उधर आते जाते हैं. कुछ समय तो ऐसा भी होता है कि रफीक का वजन ज्यादा होने के कारण से बुलेट भी रास्ते में कहीं कहीं ना फंस जाती है. ऐसे में मौजूदा लोगों द्वारा बुलेट को धक्का देकर चालू किया जाता है. अगर परिवार की बात करें तो रफीक ने दो शादियां की हैं और उनकी दोनों शादियों से कोई संतान नहीं है. घर में दोनों बीवियां ही मिलकर उनके लिए खाना पकाती हैं.

फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी

साड़ी में लिपटीं कालीन भैया की पत्नी, रियल लाइफ में जीती हैं बिंदास लाइफ, फोटोज देख रह जाएंगे हैरान

बुलिमिया नर्वोसा नाम की बीमारी से जुझ रहा है Rafiq Adnan

Rafiq Adnan

इस बारे में डॉक्टर मृणाल रंजन ने बताया कि बुलिमिया नर्वोसा नाम की बीमारी में युवक का वजन बहुत ही ज्यादा बढ़ जाता है. इतना ही नहीं इसके अलावा हार्मोनल बीमारी के बारे में भी जांच भी होनी चाहिए. जब तक इस बारे में सभी तरह की जांच नहीं होती, कुछ कह पाना भी मुश्किल होता है.

Rafiq Adnan के बढ़ते वजन को लेकर जन प्रतिनिधियों का कहना है कि कटिहार के रहने वाले रफीक बल्ड प्रेशर यानी कि बीपी की समस्या से ग्रसित है और ऐसे में उनके लिए उनका इतना ज्यादा वजन परेशानी का बना हुआ है. जिसके कारण लोगों का कहना है कि मोटापे को कम करवाने को लेकर अगर रफीक सही और समय से इलाज हो जाए तो उसके लिए बेहतर होगा. वहीं अपने मोटापे की वजह से बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले रफीक अब चर्चा का विषय बनते जा रहे हैं. और खूब सुर्खियों बंटोर रहे हैं।

Recent Posts