transgender: ट्रांसजेंडर पुरुष ने बेटे को दिया जन्म, ट्रोलसॅ को दिया करारा जवाब

Published by
transgender

transgender: यह बात अमेरिका की है जहां बीते दिनों एक transgender पुरुष ने बच्चे को जन्म देकर सबको चकित कर दिया है। उस बाद जब लोगों ने इस शख्स को बच्चे का बाप कहने की बजाय उसे ‘मां’ कहा तो यह शख्स भड़क गया। इतना ही नहीं बाप की जगह मां पुकारे जाने पर वह काफी आहत भी हो गया। अपने बच्चे के जन्म के बाद इस transgender ने कहा- मैं अब एक पुरुष हूं और मैंने एक बेटे को जन्म दिया है। लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि अब समाज और लोगों को प्रेग्नेंसी को सिर्फ एक महिला के साथ जोड़कर देखना बंद कर देना चाहिए।

3 लाख से अधिक की सर्जरी करवाई और चेंज किया जेंडर

अमेरिका के लॉस एंजेलेस के रहने वाले 37 साल के बेनेट कास्पर विलियम (Bennett Kaspar Williams) एक transgender पुरुष हैं। बेनेट ने कहा कि सात साल पहले वे एक लेडी हुआ करते थे। बेनेट कास्पर-विलियम्स का कहना है कि साल 2011 में उन्होंने पहली बार ऐसा फिल किया कि वह transgender हैं, लेकिन अगले तीन वर्षों तक उन्होंने अपने आप में कोई बदलाव महेसुस नहीं किए। लेकिन उस बाद 3 लाख से भी ज्यादा सर्जरी करवाकर उन्होंने अपना ब्रेस्ट ट्रीटमेंट करवा लिया लेकिन महिला के बच्चे जन्म देने वाले अंग में किसी तरह का बदलाव नहीं करवाया था। बेनेट का यह कहना है कि उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए ही किया, क्योंकि वे मातृत्व का सुख और अनुभव लेना चाहते थे।

एक बाप 3 बच्चों को मजदूरी करके पाल सकता है लेकिन 3 बच्चे मिलकर एक बाप को घर से कैसे निकल देते हैं

इस सिंगर ने तोड़ा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, 10 लाख से ज्यादा लाइक सिर्फ 2 मिनट में

बेनेट ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास


रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में बेनेट की मुलाकात मलिक नाम के एक शख्स के साथ हुई थी। पहली ही नजर में ही दोनों को प्यार हो गया था। कुछ समय बाद दोनों ने 2019 में शादी कर ली । दोनों ने अपने परिवार को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया और फिर बेनेट ने अपने टेस्टोस्टेरोन हार्मोन थेरेपी ली । ऐसा करने से बेनेट के अंडाशय काम करने लगे क्योंकि उनकी बॉटम सर्जरी नहीं हुई थी। इसके तुरंत बाद, बेनेट गर्भवती भी हो गई रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल ही बेनेट ने बेटे हडसन को जन्म दिया था। हाल ही में बेनेट ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने तब के एक अजीबोगरीब अनुभव को शेयर किया है, साथ ही जमकर transgender पर अपनी भड़ास भी निकाली है।  

मातृत्व की भावना सिर्फ महिलाओं में ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी है

बेनेट ने कहा कि जब उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया, तो हास्पिटल में लोग उन्हें पिता की जगह बच्चे की मां कहकर उन्हें पुकारने लगे थे।बेनेट बताते हैं कि इस बात से उन्हें बहुत ही दुःख हुआ और गहरा सदमा भी पहुंचा था। क्योंकि बेनेट का यह मानना है कि मातृत्व की भावना सिर्फ महिलाओं में ही नहीं, लेकिन यह भावना पुरुषों में भी होती है। बेनेट ने आगे कहा कि मातृत्व और नारीत्व में जमीन आसमान का फर्क है। पता नहीं ये लोग क्यों नहीं समझ पाते हैं। हमारी सोसायटी में लोगों के दिमाग में एक बात ही घुसी हुई है कि इस दुनिया में सिर्फ महिलाएं ही मां बन सकती है और उसके अंदर ही मातृत्व की सारी फिलिंग्स होगी। इंस्टाग्राम पर बेनेट को 20 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं जो उनको हमेशा सपोर्ट करते हैं ।

Recent Posts