इस पोस्ट में
Top 10 Richest Man in The World 2022: गौतम अडानी इस समय टॉप टेन अमीरों को लिस्ट में 6वे नंबर पर आ गए है अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या एलान मस्क जो की टॉप टेन अमीरों में 1 नंबर पर बने हुए है क्या उनको पीछे छोड़ पाएंगे गौतम अडानी।
दुनिया की सबसे ज्यादा अमीरों की लिस्ट में छलांग लगाते हुए गौतम अडानी छठे नंबर पर पहुंच गए हैं जोकि अदानी ग्रुप के चेयरमैन है अपनी संपत्ति में हुए जोरदार इजाफे की वजह से गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को काफी पीछे छोड़ दिया है रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे अदानी के नेटवर्थ में बीते सोमवार को ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक 8.57 अरब डॉलर यानी ₹ 65,091 का इजाफा देखने को मिला इसके बाद अदानी की नेटवर्थ में 118 अरब डॉलर हो गई,
इस धमाकेदार उछाल के बल पर उन्होंने अमेरिकी इंटरनेट उधमी लैरी पेज और सर्गी ब्रिन से बहुत ज्यादा आगे निकल गए और उन्हें काफी पीछे छोड़ दिया, अडानी की नेटवर्थ में इस साल लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही हैं।
इस साल अभी तक गौतम अडानी की नेटवर्थ में 41.6 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जो कि दूसरी टॉप रईसों के मुकाबले बहुत ज्यादा है इस साल दुनिया के टॉप टेन रईसों में अडानी के अलावा केवल दिग्गज निवेशक वारेन बुफेट के नेटवर्थ में ही इजाफा हुआ है और बाकी रईसों के नेटवर्थ में गिरावट आई है।
सोमवार को शेयर मार्केट के बाजारों में गिरावट के बावजूद अदानी ग्रुप के शेयरों में 16% तक की उछाल दर्ज की गई अदानी ग्रीन एनर्जी मार्केट कैप के हिसाब से देश की 10 वी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई ग्रुप कंपनियों के शेयरों के उछाल की वजह यूएई के इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी आईएचसी का अदानी ग्रुप के कंपनियों में प्रिप्रेंशियल इशू के जरिए 2 अरब डालर के निवेश पर सहमति जताना रहा है।
इसी बीच सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस समय दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर बने हुए हैं उनकी कुल नेटवर्थ 97.4 अरब डॉलर है, इस साल मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 7.45 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में अब 20.4 अरब डॉलर का अंतर हो चुका है।
अगर बात करें दुनिया के टॉप अमीरों की तो टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क अभी भी नंबर एक पर बने हुए हैं उसके बाद अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस नंबर दो पर फ्रांसीसी बिजनेसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी एलवीएमएच(LVMH) के बर्नार्ड आर्नाल्ट तीसरे नंबर पर बने हुए हैं और वही माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स चौथे नंबर पर विराजमान है दुनिया के जाने माने निवेशक वारेन बुफेट पांचवें नंबर पर और छठे नंबर पर गौतम अदानी अमेरिकी कंप्यूटर साइंटिस्ट एंड इंटरनेट उधमी लैरी पेज सात वे गूगल के को फाउंडर सर्गी ब्रिन,
आठवें अमेरिकी बिजनेस मैन एंड निवेशक स्टीव बालमेर नौवे नंबर पर और लैरी एलिसन 99.7 अरब डॉलर के साथ दसवें नंबर पर बने हुए है।
कई सौ करोड़ का स्टेडियम तो बना लेकिन कभी कोई मैच नहीं हुआ,देखिए
इन टॉप टेन अमीरों की सूची में अक्सर उलटफेर देखने को मिलता ही रहता है कुछ समय पहले जेफ बेजोस 1 नंबर पर विराजमान थे तो अभी 2 नंबर पर है एलोन मस्क भी कुछ टाइम के लिए सेकंड पोजिशन पर थे लेकिन अभी फिलहाल मस्क 1 नंबर पर बरकरार चल रहे है आने वाले समय में देखना होगा कि इस टॉप टेन अमीरों की लिस्ट में क्या बदलाव देखने को मिलेगा।
यानी फिलहाल गौतम अडानी अकेले भारतीय और एशियाई हैं जो दुनिया के टॉप टेन में अमीरों की लिस्ट में शामिल है।