मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थयात्रियों की पहली ट्रेन रवाना करने से पहले उन्हें भजन गाकर सुनाया। भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जाने वाली बनारस जाने वाली ट्रेन में महिलाओं, बुजुर्गों सहित कुल 974 तीर्थयात्रियों का जत्था आज काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेगा।
इस पोस्ट में
आज मंगलवार को तीर्थ दर्शन ट्रेन रवाना करने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीर्थयात्रियों के लिए आयोजित कार्यक्रम में भजन जिसे सुनकर बुजुर्ग, महिलाएं मंत्रमुग्ध हो गए ।
Tirth Darshan Yojana, इससे पहले CM शिवराज सिंह ने तीर्थयात्रियों को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर तीर्थ दर्शन के लिए रवाना किया । बता दें कि रानी कमलापति स्टेशन,भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को इस वर्ष की पहली तीर्थ दर्शन योजना ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने भजन गाकर तमाम तीर्थयात्रियों का मन जीत लिया । रेड कार्पेट पर बैठे बुजुर्ग तीर्थयात्री,महिलाएं उनके इस भजन को सुनकर झूम उठे और उन्ही के साथ साथ भजन की पंक्तियां गुनगुनाते रहे ।
बता दें कि मध्यप्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना की शुरुआत 2012 में हुई थी । इस योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ही की थी। करीब 8 साल तक यह योजना निर्बाध रूप से चलती रही जिसमें प्रदेश के लाखों बुजुर्ग तीर्थयात्री लाभान्वित हुए परन्तु 2 वर्ष पहले कोविड महामारी के चलते इस योजना पर फिलहाल ब्रेक लग गया था । आज 2 वर्ष बाद जब इस योजना के तहत पहली ट्रेन रवाना हुई तो तीर्थयात्रियों की खुशी देखते ही बनती थी । सबके चेहरे खिले हुए थे ।
बता दें कि आज 2 वर्ष बाद पहली बार तीर्थ दर्शन योजना के तहत ट्रेन रवाना हुई है जिसमें 974 तीर्थयात्री सवार हुए । इनमें से सबसे अधिक 617 तीर्थयात्री राजधानी भोपाल से हैं जबकि बाकी रायसेन,विदिशा, टीकमगढ़, सीहोर,सागर आदि से हैं । गौरतलब है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 2012 से 2020 तक कुल 743 ट्रेनें संचालित की जा चुकी हैं जिनमें तकरीबन साढ़े सात लाख तीर्थयात्रियों ने यात्रा की है ।यदि कोविड-19 का प्रकोप पिछले 2 वर्षों में न रहा होता तो यह आंकड़ा और अधिक होता।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए रानी कमलापति स्टेशन से जब रवाना किया तब ट्रेन में तीर्थयात्रियों से भरी ट्रेन में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद थीं । वह तीर्थ दर्शन योजना के तहत जाने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही जाएंगी । बता दें कि ट्रेन में सारी सुविधाएं सरकार मुहैया कराएगी । एक डॉक्टर,नर्स सहित एक भजन मंडली भी भजन गाते हुए तीर्थयात्रियों संग रहेगी । अल्पाहार से लेकर ठहरने आदि की व्यवस्था भी राज्य सरकार ही करेगी ।
बता दें कि यह ट्रेन तीर्थयात्रियों को काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा कबीरदास की जन्मस्थली, सन्त रविदास की जन्मस्थली के भी दर्शन कराएगी। तीर्थयात्रियों से भरी यह ट्रेन 22 अप्रैल को वापस लौटेगी । बता दें कि राज्य सरकार स्टेशन तक आने और स्टेशन से घर तक पहुंचाने की भी व्यवस्था करेगी ।
ये बच्चा का गाना सुन बड़े- बड़े सिंगर को भूल जाएंगे, अब होगा ये Viral
ड्यूटी निभाते हुए सडक के किनारे बच्चे को ट्यूशन दे रहा था ट्रैफिक पुलिस कर्मी, यूजर कर रहे सलाम
Tirth Darshan Yojana, मध्यप्रदेश सरकार के नियमानुसार तीर्थ दर्शन योजना के लिए पात्र की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए । हालांकि महिलाओं को 2 वर्ष की छूट रहती है । इसके अलावा पात्र किसी भी प्रकार का टैक्स अदा करने वाला न हो । तीर्थ दर्शन योजना के लिए व्यक्ति का शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहना जरूरी है । कोई व्यक्ति जो एक बार इस योजना का लाभ ले चुका है वह दोबारा इस योजना का लाभ 5 वर्ष बाद ले सकेगा ।