Tina Dabi Gets Engaged: 22 अप्रैल को दोबारा शादी करने जा रही हैं IAS टीना डाबी, IAS प्रदीप गवांडे के साथ जयपुर में लेंगी सात फेरे

Published by
Tina Dabi Gets Engaged

13 साल बड़े टीना के मंगेतर IAS प्रदीप गवांडे

Tina Dabi Gets Engaged

UPSC टॉपर IAS टीना डाबी ने 2018 में अपने बैचमेट आईएएस अधिकारी अतहर खान (IAS Atahar Khan) से शादी की थी। ब्यूटी विद ब्रेन कहीं जाने वाली ऑफिसर टीना डाबी की पहली शादी कामयाब नही हुई और 2020 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था। 2016 राजस्‍थान कैडर की ऑफिसर टीना को तलाक के दो साल बाद फिर एकबार प्यार हुआ है। वो 2013 बैच के आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से 22 अप्रैल को जयपुर के एक होटल में सात फेरे लेंगी।

महिला अधिकारी टीना के इस फैसले पर जहां सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं, वही कुछ लोग टीना के पहले पति अतहर और गवांडे के लुक को लेकर भी कमेंट कर रहे हैं। टीना डाबी के मंगेतर IAS प्रदीप गवांडे उनसे 13 साल बड़े हैं।

सोशल मीडिया पर टीना ने दी जानकारी

Tina Dabi Gets Engaged

टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटो शेयर की है। अपने होने वाले पति प्रदीप गवांडे के पहलु में लाल साड़ी की पहने टीना डाबी बेहद दिलकश नजर रही हैं। टीना की यह फोटो सगाई की फोटो है जिसे सोशल मीडिया पर शेयर कर टीना डाबी ने कैप्शन में लिखा, ‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग में लिखा है फियांसे।

यहां देखें टीना की शादी का कार्ड

Tina Dabi Gets Engaged

देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल हैं टीना डाबी

आइएएस टीना डाबी देशभर की लड़कियों के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं। इतना ही नहीं इस महिला अधिकारी को ब्यूटी विद ब्रेन का टाइटल भी हासिल है। टीना ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में पढ़ाई पूरी की है। इंस्टाग्राम पर टीना डाबी के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

कौन है प्रदीप गवंडे

प्रदीप गवंडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ था। चूरू कलेक्टर रह चुके प्रदीप यूपीएससी परीक्षा क्लियर करने से पहले MBBS डॉक्टर भी रह चुके हैं।

IAS अतहर खान से की थी पहली शादी

टीना डाबी ने 2018 में IAS अतहर खान से शादी की थी। आपसी मनमुटाव के कारण दोनों ने 2020 में तलाक ले लिया। अतहर खान कश्मीरी हैं, जबकि टीना का जन्म मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था। 2016 में टीना IAS टॉपर थी जबकि अतहर खान दूसरे नंबर पर थे। मसूरी में IAS की ट्रेनिंग के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हो गया और कुछ समय डेट करने के बाद दोनों शादी की थी। वैसे इन दोनो की शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी। फिलहाल टीना जयपुर में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं, जबकि अतहर खान जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

टीना की बहन रीया भी कर चुकी हैं UPSC क्लियर

टीना की बहन रिया डाबी भी अपने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा क्लियर कर चुकी हैं। रिया डाबी भी सबसे कम उम्र में युपीएससी पास करने वाली कैंडिडेट्स में से एक बन गई हैं। उन्‍होंने सिर्फ 23 वर्ष की उम्र में ही यह एग्‍जाम क्लियर कर लेने की सफलता हासिल की है। रिया डाबी नई दिल्ली के कालीबाड़ी मार्ग स्थित बीएसएनएल कालोनी में रहती हैं।

जहर वाली टॉफी किसने खिलाई थी बच्चों को, 20 साल पहले भी किसी ने खिलाई थी जहर वाली टॉफी

खुद से बनाएं ऑनलाइन E-Stamp/Affidavit और प्रिंट करें जाने पूरा तरीका E-Stamp पेपर ऑनलाइन कैसे बनाएं

सोशल मीडिया पर टीना की आलोचना

Tina Dabi Gets Engaged

Tina Dabi Gets Engaged एक तरफ जहां युजर्स सोशल मीडिया पर टीना को उनकी नई लाइफ शुरू करने के लिए मुबारकबाद दे रहे हैं, वहीं कुछ युजर्स उन्हें खुद से 13 साल बड़े गवांडे से शादी के फैसले की आलोचना कर रहे हैं। किंतु, ये बड़ी ही अजीब सी बहस है। सच तो ये है कि प्यार में उम्र के कोई फासले नहीं होते हैं। टीना एक अधिकारी होने के साथ ही एक समझदार महिला भी हैं और उन्होंने काफी सोच-समझकर ही यह फैसला किया है।

Tina Dabi Gets Engaged

Recent Posts