Categories: News

Pele Death: तीन बार के वर्ल्ड कप विजेता पेले का हुआ निधन, कोलन कैंसर से थे पीड़ित, हैरानी में डाल देंगे उनके ये रिकार्ड्स

Published by
Pele Death

Pele Death: दुनिया के महानतम फुटबॉलर पेले का निधन हो गया है । ब्राजील के सर्वकालिक महान खिलाड़ी पेले ने 30 दिसंबर को 82 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली । तीन बार के वर्ल्ड कप विजेता पेले पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे । बता दें कि 2021 में उन्हें कोलन कैंसर होने का पता चला था जिसके बाद से वह कीमोथेरेपी ले रहे थे । वहीं कुछ समय से उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया था । ब्राजीलियन स्टार पेले की बेटी केली नैसीमेंटो ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए पेले के निधन की सूचना दी ।

उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि हम आज जो कुछ भी हैं आपकी वजह से हैं । उन्होंने आगे लिखा कि हम आपको बहुत प्यार करते हैं, रेस्ट इन पीस। बता दें कि 3 बार के वर्ल्ड कप विजेता पेले ने 3 शादियां की थीं और उनके 7 बच्चे हैं । उन्होंने हाल ही में अर्जेंटीना के विश्व कप जीतने पर बधाई दी थी ।

कोलन कैंसर से थे पीड़ित

Pele Death

ब्राजील के महान फुटबालर और तीन वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी पेले को कोलन कैंसर नामक दुर्लभ बीमारी थी । उन्हें पिछले साल ही ट्यूमर का पता चला था जिसके बाद से वह कीमोथेरेपी ले रहे थे । सांस लेने में दिक्कत होने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और वह एंड ऑफ लाइफ केयर में शिफ्ट किए जा चुके थे ।

अर्जेंटीना की जीत पर किया था ट्वीट

Pele Death

फुटबॉल के महान जादूगर माने जाने वाले पेले ने हाल ही में फ्रांस को हराकर विश्व चैंपियन बनी अर्जेंटीना को बधाई दी थी । उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि आज डिएगो ( माराडोना)मुस्कुरा रहे होंगे । इसके अलावा पेले ने फाइनल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले युवा कायलियन एंबापे को भी उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी थी । पेले के निधन पर एंबापे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि फुटबॉल के किंग हमें छोड़कर चले गए लेकिन उनकी महानता हमेशा याद रखी जायेगी ।

Pele Death

फुटबॉल के बेताज बादशाह के नाम हैं बेमिसाल रिकार्ड

Pele Death

11 साल के बच्चे ने बनाया रोबोट जो आपकी सब बात मानेगा, और हर सवाल का जवाब देगा

पीएम मोदी की मां का हुआ निधन,अहमदाबाद में ली अंतिम सांस, पीएम ने ट्वीट कर लिखी दिल छू लेने वाली बात

पेले के उपनाम से दुनियाभर में मशहूर रहे एडसन अरांतेस डी नैसीमेंटो ने अपने जादुई करियर में दुर्लभ उपलब्धियां हासिल की । वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन विश्व कप जीते हैं । बता दें कि 16 साल की उम्र में करियर शुरू करने वाले पेले के नाम 1366 मैचों में कुल 1279 गोल दर्ज हैं । उन्होंने न सिर्फ तीन बार फुटबॉल वर्ल्ड कप अपने नाम किया बल्कि 2 बार कोपा librados,6 बार ब्राजीलियन लीग का टाइटल भी जीता है ।

Pele Death

15 साल की उम्र में शुरू कर दिया था करियर

Pele Death

23 अक्तूबर 1940 को ब्राजील के ट्रेस कोराकोएस में जन्मे पेले ने बहुत ही कम उम्र में फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था । गरीबी में पले बढे पेले ने 15 साल की उम्र में संतोस की तरफ से खेलना शुरू किया तो 16 साल की उम्र में उनका चयन ब्राजील को राष्ट्रीय टीम में हो गया था । फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में शुमार पेले ने 1366 मैचों में कुल 1279 गोल दागे हैं जिनमें उनका औसत प्रति मैच 0.94% है । पेले का यह औसत फुटबॉल जगत में बेहतरीन माना जाता है ।

बता दें कि पेले दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम तीन फीफा विश्वकप खिताब जीतने का रिकार्ड दर्ज है । उन्होंने ब्राजील को 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जिताया था । फीफा ने उन्हें ” द ग्रेटेस्ट” के खिताब से नवाजा है ।

Recent Posts