Categories: News

UP Police कस्टडी से तीन आरोपी हुए फरार, सिपाही और होमगार्ड हिरासत में, पूछताछ जारी

Published by
UP Police

UP Police: दो बदमाश के साथ तीन आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गए। इस मामले में एक सिपाही और होमगार्ड को हिरासत में लिया गया है। दोनों से इस मामले की पूछताछ की जा रही है।

UP Police कस्टडी से भागे आरोपी

सुनने में बड़ा अजीब लगता है की पुलिस कस्टडी में से अगर आरोपी भाग जाए। हमने फिल्मों में अक्सर सुना है की अपराधी जेल तोड़कर भाग जाता था। लेकिन आज हम आपको हकीकत की एक ऐसी घटना बता रहे हैं जिसमें तीन आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो चुके हैं।

UP Police

लूट की योजना में शामिल थे आरोपी

लूट की योजना बनाने वाले दो बदमाशों समेत तीन आरोपियों को शामली के चौसाना पुलिस ने गिरफ्तार कियाथा। लेकिन यह तीनों अपराधी पुलिस को चकमा देकर उनकी कस्टडी से फरार हो गए। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें ड्यूटी पर होमगार्ड  को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही कस्टडी से फरार आरोपियों की तलाश जा रही है।
इसमें थाना पुलिस एसओजी और सर्विस लांस टीम लगी हुई है।

हथकड़ी का चाबी खोल हुए फरार अपराधी

UP Police

चौसाना चौकी के पुलिस ने गत बुधवार को लूट की योजना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया  तथा दूसरा पुलिस कस्टडी में था। जो हवालात से बाहर था।  बुधवार की रात में तैनात सिपाही योगेंद्र सिंह ड्यूटी पर ही सो गए थे। और दूसरे होमगार्ड संजय अपने ड्यूटी से गायब थे। इसी स्थिति का फायदा उठाकर हवालात से बाहर बैठे युवक ने लॉकअप में बंद बदमाशों को बाहर निकाला और अपने हथकड़ी का चाबी खोलकर तीनों थाने से फरार हो गए।

लाश के साथ डेढ़ साल तक क्यों सोता रहा परिवार..शव भी नहीं गला ना बदबू बाहर आयी ऐसा कैसे हुआ?

आपको कितने चूहे आ रहे नजर इस तस्वीर में, अगर 5 सेकंड में बता दिया तो मान जाएंगे जीनियस हो आप

ड्यूटी पर सो रहे पुलिसकर्मी की वजह से हुई यह घटना

बाद में बदमाशों के फरार होने के इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसओ और सीओ चौकी पहुंचे। और पुलिस टीम के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया। लेकिन फरार बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। बदमाशों के फरार की सूचना पर एसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे और इस मामले का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और सिपाही योगेंद्र से पूछताछ की जा रही है।

UP Police

फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। समाचार मिलने तक अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। यह घटना थोड़ा फिल्मी लगता है। फिल्मों में दिखाया जाता था कि कैसे अपराधी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो जाया करते थे। लेकिन आज के दौर में यह फिल्मी कहानी सच के रूप में हमारे सामने आ रहा है।

Recent Posts