UP Police: दो बदमाश के साथ तीन आरोपी पुलिस कस्टडी से भाग गए। इस मामले में एक सिपाही और होमगार्ड को हिरासत में लिया गया है। दोनों से इस मामले की पूछताछ की जा रही है।
इस पोस्ट में
सुनने में बड़ा अजीब लगता है की पुलिस कस्टडी में से अगर आरोपी भाग जाए। हमने फिल्मों में अक्सर सुना है की अपराधी जेल तोड़कर भाग जाता था। लेकिन आज हम आपको हकीकत की एक ऐसी घटना बता रहे हैं जिसमें तीन आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो चुके हैं।
लूट की योजना बनाने वाले दो बदमाशों समेत तीन आरोपियों को शामली के चौसाना पुलिस ने गिरफ्तार कियाथा। लेकिन यह तीनों अपराधी पुलिस को चकमा देकर उनकी कस्टडी से फरार हो गए। इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसमें ड्यूटी पर होमगार्ड को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है। साथ ही कस्टडी से फरार आरोपियों की तलाश जा रही है।
इसमें थाना पुलिस एसओजी और सर्विस लांस टीम लगी हुई है।
चौसाना चौकी के पुलिस ने गत बुधवार को लूट की योजना में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया तथा दूसरा पुलिस कस्टडी में था। जो हवालात से बाहर था। बुधवार की रात में तैनात सिपाही योगेंद्र सिंह ड्यूटी पर ही सो गए थे। और दूसरे होमगार्ड संजय अपने ड्यूटी से गायब थे। इसी स्थिति का फायदा उठाकर हवालात से बाहर बैठे युवक ने लॉकअप में बंद बदमाशों को बाहर निकाला और अपने हथकड़ी का चाबी खोलकर तीनों थाने से फरार हो गए।
लाश के साथ डेढ़ साल तक क्यों सोता रहा परिवार..शव भी नहीं गला ना बदबू बाहर आयी ऐसा कैसे हुआ?
आपको कितने चूहे आ रहे नजर इस तस्वीर में, अगर 5 सेकंड में बता दिया तो मान जाएंगे जीनियस हो आप
बाद में बदमाशों के फरार होने के इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसओ और सीओ चौकी पहुंचे। और पुलिस टीम के साथ बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान चलाया। लेकिन फरार बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला। बदमाशों के फरार की सूचना पर एसपी ओपी सिंह मौके पर पहुंचे और इस मामले का जायजा लिया। एसपी ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और सिपाही योगेंद्र से पूछताछ की जा रही है।
फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। समाचार मिलने तक अभी तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। यह घटना थोड़ा फिल्मी लगता है। फिल्मों में दिखाया जाता था कि कैसे अपराधी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार हो जाया करते थे। लेकिन आज के दौर में यह फिल्मी कहानी सच के रूप में हमारे सामने आ रहा है।