Jio: ऐसे तो जियो बहुत कम कीमतों में लोगों को बेनिफिट्स दे देता है जिओ एक ऐसा कंपनी है जिसमें कम से कम पैसे में रिचार्ज करने के बाद भी यूजर सारे फायदा उठा पाते हैं जिओ यूजर के लिए कंपनी कुछ ना कुछ खास प्लान करती रहती है कभी सस्ते में रिचार्ज तो कभी रिचार्ज के साथ मोबाइल फ्री देती रहती है जिओ कंपनी लेकिन अब बात कर रहे हैं हम जिओ की टेंशन क्यों बढ़ने वाली है आखिर ऐसी कौन सी कंपनी है जो जिओ की टेंशन बढ़ाने वाली है क्या है इस कंपनी का प्लान जिससे जिओ का बनने वाला है टेंशन तो आइए जानते हैं पूरी जानकारी
इस पोस्ट में
इस कंपनी के पास एक ऐसा प्लान है जो Jio के मुताबिक आधे कीमतों में ही सारी बेनिफिट्स दे रहा है यह कंपनी इंटरनेट यूजर के लिए भी एक बेहतर प्लान दे रहा है आधी कीमत पर ही यह कंपनी इंटरनेट में कमाल का स्पीड देखने का मिलेगा और बाकी फायदों का भी लाभ यह कंपनी भरपूर दे रहा है
यह कंपनी अपने यूजर को धमाकेदार बेनिफिट्स देता है ज्यादा फायदा और बेहतर प्लान के लिए लोग भी जिओ के तरफ आकर्षित हो रहे हैं लेकिन अब जिओ के लिए टेंशन वाली बात है क्योंकि एक कंपनी के पास एक ऐसा प्लान है जो जिओ के मुकाबले आधे कीमत पर ही सारे बेनिफिट्स दे रहा है अपने यूजर्स को यह कंपनी इंटरनेट यूजर के लिए बहुत ही कम कीमतों में पूरी बेनिफिट्स दे रहा है कमाल का स्पीड देखने को मिलेगा अब आपको हम बताते हैं कि हम किस कंपनी की प्लान की बात कर रहे हैं,
दरअसल उस कंपनी का नाम है Excitel यह कंपनी अपनी इस तरीके से प्लान कर रही है कि जिओ के आधी कीमत में ही यूजर को सारे बेनिफिट्स मिल सकते हैं अगर इस कंपनी की इंटरनेट या कॉलिंग की बात की जाए तो इसमें कोई कमी नहीं है नेटवर्क भी एकदम सही है तो आइए इन दोनों कंपनियों की तुलना की जाए
Excitel के प्लान की कीमत ₹600 में दे रही है अपनी ब्रांड प्लान में आपको दे रहा है 300 दिनों के लिए 100Mbps की इंटरनेट भी मिलेगा और और इस प्लान में आपको कोई इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं देना पड़ेगा हालांकि इस प्लान को लेते समय आपको मॉडर्न के लिए आपको ₹2000 की सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा
अगर आप 3 महीने वाला प्लान लेते हैं तो आप को हर महीने ₹565 देने होंगे अगर आप 4 महीने का प्लान लेते हैं तो आपको ₹508 देने होंगे हर महीने वहीं अगर आप 6 महीने का प्लान लेते हैं तो आपको देने पड़ेंगे ₹490 अगर आप 9 महीने वाले प्लान को लेते हैं तो तो प्रति महीने प्लांट हिसाब से ₹424 चुकाने होंगे लेकिन अगर आप 1 साल का प्लान लेते हैं तो प्रति महीने के हिसाब से ₹399 आपको चुकाने होंगे
कल्लू वेड्स भूरी, कुत्ते-कुतिया की हुई धूमधाम से शादी, साधु बने आपस में समधी
यहां मिलता है 15 रुपए में भर पेट खाना, veg non-veg सब, Bharat Ek Nayi Soch
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है कि जिओ कंपनी से भी आधे दाम में कौन सी कंपनी इतने सस्ते में दे सकती है बेनिफिट्स तो आइए इस बारे में आपको हम बताते हैं अगर जिओ की मंथली ब्रांड प्लान की बात करें तो ₹699 हैं लेकिन अगर बात करें Excitel कंपनी का प्लान लेते समय अगर आप एक अच्छी वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान लेते हैं तो आपकी महीने का खर्चा कम हो जाएगा
Excitel के 1 साल वाली वैधता की प्लान की कीमत 399 रुपया प्रति माह के हिसाब से 4,788 रुपये हैं अगर बात की जाए जियो फाइबर के 1 साल के ब्रॉडबैंड प्लान 8,388 रुपए हैं अगर बात कीजिए दोनों कंपनियों की बेनिफिट्स थी तो Excitel ज्यादा अच्छा बेनिफिट दे रहा है इंटरनेट से लेकर कॉलिंग तक बहुत ही बेहतर बेनिफिट्स दे रहा है लेकिन जिओ की अगर बात की जाए तो जिओ महंगा तो पड़ता है जिओ की सेवाएं देशभर में प्रदान है अगर बात करें Excitel की तो यह सस्ता तो है लेकिन इसकी उपलब्धि हर जगह नहीं है