The Kashmir Files: राजस्थान के कोटा जिले में मंगलवार को सुबह 6 बजे से धारा 144 लागू करने के आदेश जिला कलेक्टर द्वारा जारी कर दिए गए हैं। सोमवार को जारी इस आदेश में यह कहा गया है कि The Kashmir Files की स्क्रीनिंग के दौरान ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोटा में 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी। हालांकि फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इन पाबंदियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
इस पोस्ट में
The Kashmir Files के Director विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपने social media account पोस्ट कर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर तथा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत से इस मामले में दखल देने की मांग की है। अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि प्रिय अनुराग ठाकुर जी लोकतंत्र में राज्य द्वारा “न्याय के अधिकार” पर बनी फिल्म को नाकाम किया जाता है तो फिर हमें न्याय के बारे में क्या सोचना चाहिए??
इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री ने सीएम को ट्वीट कर कहा कि प्रिय अशोक गहलोत जी आतंकियों की ताकत सिर्फ इतनी है कि वो डर पैदा करते है और हम भी डर जाते हैं। वहीं पर निर्देशक ने The Kashmir Files के दर्शकों को संबोधित करते हुए लिखा की यह आपके लिए न्याय का समय है।
दरअसल कोटा में धारा 144 लागू करने के पीछे का तर्क देते हुए कार्यवाहक जिला कलेक्टर का यह कहना है कि आगामी दिनों में संप्रदाय की दृष्टि से संवेदनशील त्योहार चेटीचंड, गुड फ्राइडे, जुमातुल विदा, महावीर जयंती, बैसाखी आने वाले हैं। इसके साथ ही साथ सिनेमाघरों में अग्निहोत्री की फिल्म The Kashmir Files की स्क्रीनिंग को मद्देनजर रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखना काफी जरूरी है।
Farmani Naaz का ये था पहला गाना, जो खूब वायरल हुआ था
अगर रूसियों के जीवन पर आंच आई तो बेहिचक करेंगे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल..
कोटा में सप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन ने मंगलवार से ही 1 माह के लिए जिले में धारा 144 लगा दी है। थाना के कार्यवाहक जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर इस पाबंदी का ऐलान भी किया है। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में संपदायिक दृष्टि से कई सारे त्यौहार आ रहे हैं। इसी की वजह से कानून व्यवस्था बनाए रखना भी काफी जरूरी है। भीड़ एकत्र होने, सभा, जुलूस तथा धरना प्रदर्शन पर रोक लगाई गई है।