The Great khali on bigg boss: विवादित टीवी शो बिग बॉस पर हमेशा स्क्रिप्टेड होने का आरोप लगता रहा है। कई पूर्व प्रतियोगियों ने शो को प्री-स्क्रिप्टेड बताया है। अब इस लिस्ट में द ग्रेट खली का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने बिग बॉस को समझाते हुए ये भी कहा कि शो की स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी है। WWE चैंपियन दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली ने रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। शो स्क्रिप्टेड है या नहीं इस पर उनका जवाब चर्चा में आ गया है।
इस पोस्ट में
सरदार टेक नाम के पॉडकास्ट में खली (Khali about Bigg Boss) ने बिग बॉस के बारे में कहा, ‘ सारे रियलिटी शोज शो स्क्रिप्टेड ही होते हैं। शो भी स्क्रिप्टेड है. सभी कहते हैं कि शो में आकर क्या करना है. मैं कहता हूं कि पूरी दुनिया स्क्रिप्टेड है। आजकल शादियां भी स्क्रिप्टेड होती हैं. WWE के बारे में पूछे जाने पर खली ने कहा कि इसकी स्क्रिप्ट भी पहले से तय होती है।’
रेसलर ‘द ग्रेट खली’ ने ‘बिग बॉस सीजन 4’ में वाइल्ड कार्ड के जरिए एंट्री की थी। यह सीज़न साल 2010 में टेलीकास्ट हुआ था। शो के आखिरी हफ्ते में शो के बाकी तीन कंटेस्टेंट्स के साथ वह भी पहुंचे थे। वह इस सीजन में रनर अप रहे थे।
डायबिटीज के मरीजों के लिए मीठा जहर हैं ये 5 फल, भूलकर भी न बनाएं डाइट का हिस्सा
Sahara News: Sahara में पैसा फसा है तो सुनिए क्या बोला वित मंत्री ने
इस कंट्रोवर्शियल सोशल से बाहर आने के बाद The Great khali ने कई खुलासे किए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि,” ‘बिग बॉस में जो भी टास्क कंटेस्टेंट्स द्वारा परफॉर्म किए जाते हैं वो पहले से प्लान किए हुए होते हैं। लोगों को दिखाने और टीआरपी बढ़ाने के लिए ऐसे एडिटिंग की जाती है जैसे सब कुछ लाइव ही हो रहा हो।’
The Great khali on bigg boss: उनके मुताबिक, ‘इस शो में जो कुछ भी होता है वह स्क्रिप्टेड होता है, जिसमें आपको एक्टिंग करनी होती है।’आपको पहले ही बता दिया गया है कि शो में क्या करना है। मैं कहता हूं कि पूरी दुनिया स्क्रिप्टेड है। आजकल तो शादियाँ भी स्क्रिप्टेड होती हैं।” इतना ही नहीं, जब खली से WWE के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मैच भी स्क्रिप्टेड है।