Categories: News

Texas Shooting: टेक्सास स्थित स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग,18 छात्रों समेत 21 लोगों की मौत

Published by
Texas Shooting

Texas Shooting: America School Firing Update, अमेरिका से बड़ी खबर आई है। टेक्सास स्थित स्कूल में एक 18 साल के व्यक्ति ने अंधाधुंध फायरिंग कर 18 बच्चों समेत 21 लोगों की हत्या कर दी है। खबरों के अनुसार हमलावर ने स्कूल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। यह सभी बच्चे दूसरी तीसरी और चौथी कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट थे।

अमेरिका के टेक्सास के एलिमेंट्री स्कूल में यह गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें अभी तक 18 बच्चों समेत 21 लोग जान गंवा चुके है। स्कूल में हुई इस फायरिंग में कई बच्चे घायल भी हुए हैं। घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है जिसमें कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं टेक्सास पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर भी ढेर हो गया है। इस हमलावर का नाम सल्वाडोर रामोस बताया गया है।

Texas Shooting से बाइडेन ने व्यक्त किया शोक

Texas Shooting

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गोलीबारी की इस दुखदाई घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘एक राष्ट्र के रूप में, हमें यह जरूर पूछना होगा कि भगवान के नाम पर हम कब बंदूक की लॉबी के खिलाफ होंगे और क्या कर सकते हैं? जो बच्चे मर चुके हैं उनके माता-पिता अपने बच्चों को फिर कभी भी नहीं देख पाएंगे। जिन बच्चों ने अपने दोस्तों को अपनी नजरों के सामने मरते हुए देखा हैं वह अब तक डरे और सहमे हुए हैं। अब एक्शन लेने का समय आ चुका है। हमें उन लोगों को बता देने की जरूरत है जो इस तरह कानून के खिलाफ जाकर बंदूक उठा लेते हैं, हम इसे कभी माफ नहीं करेंगे।’

चार दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित

Texas Shooting

रिपोर्ट के अनुसार 18 साल का ये हमलावर हैंड गन और राइफल से लैस था। स्कूल में गोलीबारी की घटना के बाद बच्चों के अभिवावकों का स्कूल के बाहर जमावड़ा लग चुका है। बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। टेक्सास में हुए इस हमले के बाद चार दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है और व्हाइट हाउस का झंडा आधा झुकाया गया है। राष्ट्रपति बाइडेन के आदेश पर सभी सरकारी कार्यालयों पर भी झंडों का आधा झुका दिया गया है।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सीएनएन के हवाले से कहा कि, ‘ऐसा माना जाता है कि उसने अपना वाहन छोड़ दिया था और उवालदे में रॉब एलीमेंट्री स्कूल में एक हैंडगन के साथ एंट्री की और उसके पास एक राइफल भी हो सकती है।’

Sahara India Pariwar कम्पनी के डायरेक्टर्स को मिली जमानत, निवेशकों को कब मिलेगा पैसा, पता नहीं… देखिये पूरी ख़बर

यकीन नही होता ऐसे भी सरकारी स्कूल हैं, प्राइवेट स्कूल फेल हैं इस सरकारी स्कूल के आगे

स्कूल का पुराना छात्र था हमलावर

Texas Shooting

इस मामले में स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने यह दावा किया है कि यह हमलावर शख्स स्कूल का ही पुराना छात्र है। स्कूल पर हमला करने से पहले उसने अपनी दादी को भी गोली मार दी थी। गोलीबारी की यह घटना सैन एंटोनियो के 80 किमी (50 मील) पश्चिम में एक छोटे से इलाके उवाल्डे में हुई है। हमलावर शख्स ने अपनी करतूत को अंजाम देने से पहले अपनी गाड़ी स्कूल के बाहर ही छोड़ दी थी और स्कूल में घुसने के साथ ही उसने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इस दौरान चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई थी और हर कोई भागने की कोशिश कर रहा था।

Recent Posts