Tesla Loses Control: इंस्टाग्राम पर चीन का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देखकर आप कभी भी टेस्ला कार खरीदने के बारे में सोचेंगे भी नहीं।
इस पोस्ट में
पिछले कुछ सालों से ज्यादा से ज्यादा फीचर्स वाली कर खरीदना एक ट्रेंड बन चुका है। पहले लोग अपनी जरूरत के लिए ही कर खरीदते थे लेकिन आज के समय में कर खरीदना एक स्टेटस सिंबल बन चुका है। जिसके पास जितनी लेटेस्ट मॉडल की कर होती है उतनी ही उसकी तारीफ होती है। बढ़ते समय के साथ कार में कहीं सारे नए फीचर्स भी ऐड होते जा रहे हैं, जहां गियर और क्लच वाली कर होती थी अब वही ऑटोमेटिक कार भी मार्केट में मौजूद है। वही एलोन मस्क ने तो हद ही कर दी क्योंकि उन्होंने टेस्ला को बिना ड्राइवर के ही लॉन्च कर दिया।
भले ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के कारण कार की कीमत ज्यादा होती है लेकिन जब ऐसी कार के फंक्शन में कोई खराबी होती है तो मुसीबतें और भी बढ़ जाती है। हाल ही में चीन के ग्वांगडोंग प्रांत (Tesla Loses Control) से एक्सीडेंट का ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर रुह कांप उठाती है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि आउट ऑफ कंट्रोल होकर सड़क पर बुलेट की रफ़्तार से दौड़ती टेस्ला ने रास्ते में कई गाड़ियों के परखच्चे ही उड़ा दिए।
ऐसी बाईक जो 7 रुo में चलेगी 80 किमी गांव के लड़के ने कबाड़ से बनाया
वीडियो में हम देख सकते हैं कि कार को पार्क करने के लिए किनारे लगाया गया था। लेकिन कार अपना कंट्रोल होकर बुलेट की रफ्तार से दौड़ने लगी और उसने दो लोगों की जान तक ले ली। आखिर में सड़क के किनारे टकराकर ही कार रुकी थी। सीसीटीवी फुटेज में हम देख सकते हैं कि कर कितनी स्पीड से सड़क पर सरपट दौड़ रही है।
इस एक्सीडेंट के वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा गया है। यूजर्स ने इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया है कि इस वीडियो के साथ अटैच किया गया कैप्शन गलत है क्योंकि कार को एक बुजुर्ग चला रहे थे, जिन्होंने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर पर पैर रख दिया था। वहीं कुछ यूजर्स ने टेस्ला कार (Tesla Loses Control) की काफी फजीहत की है और लिखा है की ओरिजिनल चीज ही सही होती है एडवांस्ड फीचर तो सिर्फ हादसों को ही न्योता देते हैं।