Categories: News

1अगस्त से नहीं होगी फिल्मों की शूटिंग, telugu film इंडस्ट्री को लगा बहुत बड़ा झटका, जानिए क्या है वजह

telugu film

telugu film: प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने 1 अगस्त, 2022 से सभी फिल्मों की शूटिंग को रोकने का ऐलान करते हुए एक स्टेटमेंट जारी कर दिया है. इस बयान में, उन्होंने कोविड के बाद से फिल्मों के बढ़ते बजट और थिएटर से होने वाली कम कमाई के बारे में बात बताई है. 

फिल्मों के खराब प्रदर्शन के विषय पर भी डिस्कस

telugu film

telugu film इंडस्ट्री के लोगों को इस खबर से काफी शॉक लग सकता है. तेलुगू प्रोड्यूसर्स गिल्ड के सदस्यों ने 26 जुलाई को इस बात का ऐलान कर दिया है कि अब 1 अगस्त से फिल्मों की शूटिंग नहीं होगी, जब तक उनको समस्याओं का कोई समाधान नहीं मिला जाता है. पिछले कुछ हफ्तों से तेलुगू इंडस्ट्री के सभी प्रोड्यूसर्स फिल्मों के खराब प्रदर्शन के विषय में डिस्कस भी कर रहे हैं. इस तरह का फैसला इंडस्ट्री को री-स्ट्रक्चर करने के लिए लिया गया है. 

telugu film की शूटिंग नहीं होगी

तेलुगू फिल्मों से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जैसे फिल्म का बजट, फिल्मों का ओटीटी और थिएटर में रिलीज होने जैसी काफी अहम बातें भी डिस्कस की जाएंगीं. प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने 1 अगस्त, 2022 से सभी तरह की फिल्मों की शूटिंग को रोकने का ऐलान करते हुए उन्होंने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है. इस बयान में, उन्होंने कोविड के बाद से ही फिल्मों के काफी ज्यादा बढ़ते हुए बजट और थिएटर से होने वाली कम कमाई के बारे में बात भी की है. 

telugu film

प्रेस नोट में बताया गया है- कोरोना पेंडेमिक के बाद रेवेन्यू की बदलती हुई परिस्थितियों को देखते हुए, प्रोड्यूसर्स के लिए उन सभी तरह के मुद्दों पर चर्चा करना महत्वपूर्ण हो गया है, हम जिनका फिल्ममेकर के तौर पर सामना कर रहे हैं और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने इकोसिस्टम को और बेहतर बनाएं और यह सुनिश्चित करें कि हम अपनी फिल्मों को एक अच्छे और स्वस्थ वातावरण में रिलीज कर रहे हैं. इस संबंध में, गिल्ड के सभी निर्माता सदस्यों ने 1 अगस्त 2022 से शूटिंग पर रोक लगाने का फैसला किया है, ताकि हम सभी बैठकर इसका समाधान निकालें. 

जब सब नेता संसद में थे, बेच दिया था संसद नटवरलाल कितना सातिर थे बता रहे ये बाबा

केंद्रीय मंत्री S Jaishankar ने किया बड़ा ऐलान- नौकरी के लिए विदेश जाने वालों को शानदार तोहफा देगी सरकार

10 दिनों से चल रही खास बातचीत

telugu film

इस समय के मौजूदा हालातों को लेकर पिछले 10 दिनों से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर्स के बीच ये खास बातचीत चल रही है. इस दौरान कई लोगों ने ओटीटी पर फिल्मों के रिलीज होने को लेकर अपनी चिंता भी जातई है.

टिकट के पैसे बढ़ने के वजह से थिएटर में कम ही लोग जा रहे हैं. इसलिए प्रोड्यूसर्स काउंसिल को लगता है कि टिकट के चार्ज कुछ कम होने चाहिए, ताकि हर तरह के बैकग्राउंड के लोग थिएटर में जाकर अपनी पसंदीदा फिल्में एन्जॉय कर सकें. 

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts