Tej Pratap Yadav: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रजनीगंधा को पैरों तले कुचलकर बन्द कराने की मुहिम इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग तरह तरह के memes उन पर बना रहे हैं। कोई उनके इस मुहिम को राज्य के लिए अच्छा और जरूरी कदम बताकर उनकी तारीफ कर रहा है तो कोई उनके इस कृत्य पर चुटकी ले रहा है।
इस पोस्ट में
बता दें कि कल यानि मंगलवार को राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी। लोगों को उम्मीद थी कि वह बिहार की राजनीति से सम्बंधित किसी मुद्दे पर पत्रकारों संग बात करेंगे लेकिन उन्होंने सबको चौंकाते हुए एक अलग ही मुद्दा सबके सामने रख दिया। दरअसल उन्होंने पहले से रखे गए रजनीगंधा और तुलसी पान मसाला के डिब्बे लिए,उन्हें खोला और जमीन में फैला दिया। इतना ही नहीं तेज प्रताप यादव ने जमीन पर बिखरे पड़े पान मसाला को अपने पैरों से रगड़ने लगे।
उनके इस कृत्य पर जहां सब लोग हैरान थे वहीं उन्हें ऐसा करते हुए पूरे विश्वास में देखा जा सकता था जिसका मतलब है कि उन्होंने ऐसा करने को पहले से तय कर रखा था। उन्होंने ट्वीटर के अपने आधिकारिक हैंडल से इस मसले पर ट्वीट भी किया।
लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेज प्रताप यादव के बिहार में पान मसाला बैन की मुहिम पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने खूब चुटकी ली। एक यूजर ने लिखा,”रजनीगंधा को कुछ मत बोलो,रजनीगंधा लव है हमारा तेजू भैया…”
एक अन्य यूजर ने लिखा,”अगर चाचा( cm नीतीश कुमार) ने ऐसा कुछ किया तो गृह युद्ध हो जाएगा।”
एक यूजर ने तो हद ही कर दी।उसने तेज प्रताप यादव को रिप्लाई देते हुए लिखा ,”भैया जी दया करिए हम गरीबों का क्या अपराध है जो ये बन्द करवा रहे हैं हर हर महादेव।”
वहीं कुछ यूज़र्स ने तेज प्रताप यादव की बिहार में गुटखा बैन की मुहिम को समर्थन भी दिया है। Kuldeep chhikara नाम के यूजर ने गुटखा बैन को समर्थन देते हुए लिखा,”yes,we are agree with Tej pratap yadav,stop immediately.”
बता दें कि बिहार में साल 2016 से शराब पर पाबंदी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू कर रहे हैं। यद्यपि बिहार में तब भी चोरी छिपे शराब मिलती है। राज्य सरकार ने माना है कि शराबबंदी कानून से भले ही राजस्व में भारी कमी आई हो परन्तु शराब के सेवन से होने वाले रोगों और अपराधों में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है ।
सुशासन बाबू के उपनाम से जाने जाने वाले CM नीतीश कुमार का पिछले दिनों एक बयान काफी चर्चा में रहा था ।उन्होंने एक कार्यक्रम में शराब पीने वालों को”महापापी” कहा था जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी।
बता दें कि तेज प्रताप यादव ने शराबबंदी की तरह गुटखा बंदी की मांग cm नीतीश कुमार से की है। हालांकि अभी तक इसका जवाब cm नीतीश कुमार या उनकी सरकार की तरफ से नहीं आया है।
24 साल से फर्जी पुलिस बन ऐसा क्या करते है की लोग तारीफ कर रहे है
CM Nitish Kumar के कार्यक्रम में धमाका… सुरक्षा में चूक सिर्फ गलती या फिर साजिश?
बता दें कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अक्सर सोशल मीडिया और न्यूज चैनल्स पर अपने बयानों, अपने लुक्स या अपनी पर्सनल जिंदगी की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। उन्हें अपने पिता की पार्टी राजद की विचारधारा से उलट बयान देते हुए भी देखा गया है। कभी अपनी निजी जिंदगी तो कभी कृष्ण रूप में उनकी फोटो अक्सर वायरल होती रहती हैं।देखना है उनकी इस मुहिम पर बिहार सरकार कोई एक्शन लेती है या नहीं।