Categories: News

TCS Q1 Results: एक ऐसी कंपनी जिसमें लगातार हो रहे हैं इस्तीफे, आइए जानते हैं कितने लोगों ने छोड़ दी नौकरी

Published by
TCS Q1 Results

कंपनी ने चीफ एचआर ऑफिसर क्या बताया

TCS Q1 Results: कंपनी ने चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने बताया कि इस दौरान कर्मचारियों के परफॉर्मेंस का सालाना रिव्यू भी किया गया है और उनकी सैलरी में औसतन 5 से 8 प्रतिशन की बढ़ोतरी भी की गई जबकि टॉप-परफॉर्मर्स को इससे भी ज्यादा हाइक दे दी गई थी

मार्केट कैप के हिसाब से देश की दूसरी सबसे बड़ी और नंबर-1 सॉफ्टवेयर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) ने अप्रैल-जून के परिणाम जारी क्या हुआ है इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ाया गया है. कंपनी ने बड़ी संख्या में नए लोगों को नौकरी पर रखने वाली है, लेकिन उसके यहां से नौकरी छोड़कर जाने वालों की संख्या भी अच्छी-खासी बढ़ गई है

TCS Q1 Results

महिलाओं ने भी दिया कंपनी को इस्तीफा

मार कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही परिणामों के मुताबिक 30 जून 2022 को उसके एम्प्लॉइज की कुल संख्या 6.06 लाख थी.इस तिमाही में कंपनी ने 14,136 नए लोगों को जॉब पर रख दिया गया है इसमें भी महिला कर्मचारियों की संख्या 35.5% रही, जबकि मल्टीनेशनल लेवल पर काम करने वाली TCS में 153 देशों के नागरिक काम करेंगे

TCS Q1 Results कंपनी ने जानकारी दी कि कोविड-19 के प्रतिबंधों के बाद उसने अपने ‘Work from Office’ प्रोग्राम को बढ़ोतरी दी है और अभी 20% कर्मचारी दफ्तरों से काम कर काम भी कर रहे हैं वहीं कंपनी की आईटी सर्विस में काम करने वाले कुल कर्मचारियों में से नौकरी छोड़ने वालों का एम्प्लॉइज की दर (Attrition Rate) पिछले 12 महीनों में 19.7% रही है. आईटी सेक्टर में एप्लॉइज के एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जाने की दर सामान्य से अधिक हो जाती है इसकी वजह उन्हें लगातार अच्छे मौके मिलना और पहले से बेहतर पैकेज भी मिला करता है. इस सेक्टर में स्किल्ड एम्प्लाइज की डिमांड हमेशा बन जाती है

TCS Q1 Results

कंपनी के चीफ और ऑफिसर ने बताया कि प्रॉफिट भी जबरदस्त का बढ़ाया गया है

कंपनी ने चीफ एचआर ऑफिसर मिलिंद लक्कड़ ने बताया कि इस दौरान कर्मचारियों के परफॉर्मेंस का सालाना रिव्यू भी हुआ और उनकी सैलरी में औसतन 5 से 8 प्रतिशन की बढ़ा दी गई है जबकि टॉप-परफॉर्मर्स को इससे भी ज्यादा हाइक दे दी जाती है

समीक्षा तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट भी जबरदस्त बढ़ जाता है आंकड़ों के मुताबिक कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट इस दौरान 5.2% बढ़कर 9,478 करोड़ रुपये हो सकता है जबकि ठीक एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 9,008 करोड़ रुपये तक है वहीं कंपनी की ऑपरेशनल इनकम भी इस दौरान 16.17% बढ़ी है और ये 52,758 करोड़ रुपये तक हो जाता है जो पिछले साल इसी अवधि में 45,411 करोड़ रुपये तक हुए थे

इंडिया के इस कदम से Russia ने बनाया रिकॉर्ड, तीन महीनों में कमाया अरबों

बाबा दादी का गाना के आगे सभी सिंगर फेल हैं, गुरु रंधावा भी कर रहे हैं तारीफ

TCS Q1 Results

कंपनी का होने वाला है मुनाफा

अब कंपनी को जबरदस्त मुनाफा होने वाला है तो उसने अपने शेयर होल्डर्स का भी अच्छे से ध्यान रख सकता है कंपनी के बोर्ड ने अपने सभी शेयर होल्डर्स को एक रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर पर  8 रुपये का अंतरिम लाभ देने का ऐलान किया है. शेयर होल्डर्स को इसका पेमेंट 3 अगस्त को कर दिया जाएगा

कंपनी मुनाफे भी दे रही है और कंपनी मुनाफे में जाने वाली भी है तो आखिर ऐसा क्या हो जा रहा है कि इस कंपनी को इतने लोग इस्तीफा दे रहे हैं कुछ लोगों को लगता है कि उनके मुताबिक उनको नहीं सैलरी मिल पा रही है इसलिए उन्होंने कंपनी को दे दिया है इस्तीफा और कंपनी ने भी नए नए लोगों को भरना शुरू कर दिया है ज्यादा से ज्यादा तर नए लोग अब इस कंपनी में कर रहे हैं

TCS Q1 Results, जॉब और यह कंपनी बड़े मुनाफे में जाने वाली है और लोगों को बढ़िया मुनाफा भी देने वाली है क्योंकि सब की सैलरी बढ़ाई जाएगी जो लोग नए काम पर लगे हुए हैं क्योंकि पुराने लोग दे चुके हैं कंपनी को इस्तीफा.

Recent Posts