Categories: News

मौलाना Taukir Raza का 17 जून को प्रदर्शन का ऐलान, यू पी प्रशासन अलर्ट मोड पर

Published by
Taukir Raza

Taukir Raza: पैगम्बर मोहम्मद साहब पर बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है । जहां नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग लगातार तेज होती जा रही है वहीं मुस्लिम समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन भी लगातार किये जा रहे हैं । अब इसी क्रम में बरेली के मौलाना तौकीर रजा खान ने ऐलान किया है कि वह 17 जून को बरेली में जुमे की नमाज के बाद धरना प्रदर्शन करेंगे । मौलाना तौकीर रजा के इस ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है । प्रशासन ने बरेली में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है।

कई कम्पनी पी ए सी और पैरा मिलिट्री फोर्स की मांग सरकार से की गई है । पुलिस जगह जगह पर मौजूद रहेगी और किसी भी अवांछित घटना को रोका जाएगा । प्रशासन के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के साथ ही गली-मुहल्लों से लेकर चौराहों में लगे सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखी जायेगी ।

इससे पहले भी किया था ऐलान

Taukir Raza

बता दें कि बरेली के मौलाना Taukir Raza ने इससे पहले 10 जून को जुमे के दिन प्रदर्शन का ऐलान किया था हालांकि बाद में उन्होंने हिन्दू त्योहार गंगा दशहरा होने का कारण बताते हुए प्रदर्शन न करने का फैसला किया था । अब आने वाले जुमे यानी शुक्रवार 17 जून को उन्होंने शहर के इस्लामिया कालेज ग्राउंड पर बड़े धरने प्रदर्शन का आह्वान किया है । इतना ही नहीं उन्होंने इस प्रदर्शन को यौमे दुरूद नाम देते हुए सभी को शामिल होने को कहा है । मौलाना तौकीर रजा ने दावा किया कि 17 जून को होने वाले धरने के लिए उन्हें उलमा से सहमति मिल गयी है।

बच्चों- महिलाओं को भी शामिल होने को कहा

Taukir Raza

मौलाना Taukir Raza ने पैगम्बर पर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता के विवादित बयान के खिलाफ प्रदर्शन में बच्चों और महिलाओं को भी शामिल होने को कहा है । बता दें कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर दिए गए विवादित बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है । अब तक कई इस्लामिक मुल्कों ने नूपुर शर्मा के बयान पर आपत्ति जाहिर की है वहीं भारत मे अब तक कई बार मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा चुका है ।

बता दें कि पिछले जुमे की नमाज के बाद कई शहरों में प्रदर्शन हुए थे और पत्थरबाजी, हिंसा आदि की घटनाएं सामने आईं थीं । अब तक इस विवाद के बाद भड़की हिंसा में करीब 500 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं जबकि कई लोग हताहत हुए हैं ।

फोन नही था तो बिग बॉस में नही जा पाए, Adarsh Anand के स्ट्रगल की कहानी, उनकी जुबानी

साड़ी में लिपटीं कालीन भैया की पत्नी, रियल लाइफ में जीती हैं बिंदास लाइफ, फोटोज देख रह जाएंगे हैरान

बीजेपी-आरएसएस कोई बड़ी घटना कर सकती है

Taukir Raza

अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा है कि नूपुर शर्मा के लिए सबसे बेहतर जेल है । उन्होंने कहा कि जब तक नूपुर शर्मा को जेल नहीं भेजा जाता, प्रदर्शन जारी रहेंगे । मौलाना ने आशंका जताई कि बीजेपी और आरएसएस(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) 2024 का चुनाव जीतने के लिए नूपुर शर्मा की हत्या करवा सकता है ।

मौलाना ने नूपुर को सुरक्षा व्यवस्था मिलने के सवाल पर कहा कि नूपुर शर्मा को सुरक्षा मिलनी चाहिए । उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस 2024 के चुनाव में माहौल तैयार करने के लिए नूपुर शर्मा को नुकसान पहुंचा सकती है । बता दें कि पैगम्बर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर कई मुसलमान संगठन नाराज हैं और उनका सर कलम करने की धमकी दे रहे हैं ।

Recent Posts