Categories: News

धू धू कर जली Tata Nexon EV ! इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की खबर..

Tata Nexon EV

Tata Nexon EV: इलेक्ट्रिक टू वीलर्स में आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही थी इसी बीच इलेक्ट्रिक कार में आग लगने की खबर ने सनसनी मचा दी है और इस बार आग भी उस इलेक्ट्रिक कार में लगी है जो देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है।

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सॉन ईवी की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार टाटा नेक्सॉन ईवी में आग लगने की घटना सामने आई है, जिसके बाद एक बार फिर इलेक्ट्रिक वीइकल की सेफ्टी पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक टाटा नेक्सॉन ईवी आग की लपटों में घिरी हुई धू धू कर जलती नजर आ रही है।

Tata Nexon EV


कहा की है ये घटना?


घटना मुंबई के वसई इलाके की है हालांकि इस इलेक्ट्रिक कार में आग लगने के कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है, लेकिन जानकारों के मुताबिक इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट या कार में लगी लिथियम आयन बैटरी की खराबी की वजह से ऐसा हो सकता है हालांकि टाटा मोटर्स ने इस घटना का तुरंत संज्ञान लिया है मामले की गंभीरता को देखते हुए टाटा मोटर्स ने तुरंत इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं।

कम्पनी ने अपने बयान में क्या कहा?


कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि इस घटना की वजहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। जांच की रिपोर्ट आने के बाद कंपनी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देगी। कंपनी ने आगे कहा कि टाटा मोटर्स अपने वीक के लिए और उसके यूजर्स की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पूरे देश में हमारे 30,000 से अधिक इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जिन्होंने बीते 4 सालों में 10 करोड़, किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की है।

सेफ्टी को लेकर चिंतित है लोग

Tata Nexon EV


यह इस तरह की पहली घटना है सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पूरे देश में इलेक्ट्रिक वीइकल की सेफ्टी को लेकर चर्चा एक बार फिर गर्म हो गई है। आपको बता दें कि टाटा नेक्सॉन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार है कार की सफलता को देखते हुए अभी हाल ही में कंपनी ने टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स को भी भारतीय बाजार में उतारा था।

क्या खासियत है Tata Nexon EV की


Tata Nexon EV मैक्स में कंपनी ने एक 40.5 किलोवॉट ऑवर का बैटरी पैक लगाया है जो स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में करीब 33 फीसदी ज्यादा है। टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स में ये मोटर 143 बीएचपी का पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है जो कार के स्टैंडर्ड मॉडल से 14 बीएचपी और 5 न्यूटन मीटर ज्यादा है। निक सोनी मैक्स 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 9 सेकंड का समय लेती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

चाचा के दोनो हाथ नही हैं पर करते हैं वो सारे काम जो आप नहीं कर पाएंगे

इन YouTube वाले लड़कों की कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान; कमाते हैं साल में अरबों रुपए

कंपनी के दावों के मुताबिक यह कार सिंगल चार्ज पर करीब 437 किलोमीटर तक की रेंज देगी। Tata Nexon EV मैक्स में आपको फास्ट चार्जिंग की सुविधा मीलती है और इस कार को करीब साढ़े 6 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। वहीं टाटा नेक्सॉन ईवी के स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी ने 30.2 किलोवॉट ऑवर लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है, जो 135 बीएचपी का पावर और 245 मीटर मीटर का टॉर्क देता है। स्टैंडर्ड मॉडल एक बार फुल चार्ज करने पर 312 किलोमीटर का रेंज देता है।

Tata Nexon EV


जांच के दिए गए थे आदेश


गौरतलब है कि इन दिनों कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आग लगने की घटनाएं सामने आई थीं इनमें ओला इलेक्ट्रिक, प्योर ईवी, जितेंद्र ईवी, इथर एनर्जी और ओकिनावा जैसी प्रमुख कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स शामिल थे। इस घटना को भारत सरकार ने भी गंभीरता से लिया था और इन सभी घटनाओं की जांच के आदेश जारी किए थे। अब इलेक्ट्रिक कार में ऐसी घटना का सामने आना वाकई चिंताजनक है।

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts