Tata Group तुर्की एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष एवं बड़े बिजनेसमैन इल्कर आयसी ने Air India के CEO तथा MD के offer को ठुकरा दिया है। बता दें कि टाटा ग्रुप की ओर से 14 फरवरी को Air India के CEO तथा MD के लिए इल्कर आयसी के नाम का प्रस्ताव रखा था। लेकिन अब टाटा समूह के इस प्रस्ताव को आयसी ने ठुकरा दिया है। इसके बाद से एयरलाइंस में नई व्यवस्था को भी लागू किया जा रहा है।
इस पोस्ट में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरएसएस से जुड़े स्वदेशी जागरण मंच के विरोध के चलते इल्कर आयसी ने इस पद को स्वीकार करने से मना किया है। उनका यह कहना है कि मेरी नियुक्ति की घोषणा से ही इसे अलग रंग देने की कोशिश की जा रही है। इसीलिए मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि इस तरह के धारणाओं के बीच में इस पद को स्वीकार नहीं करूंगा। शादी की स्वदेशी जागरण मंच ने ही आयसी की नियुक्ति का विरोध किया था।
Tata Group दरअसल स्वदेशी जागरण मंच ने इल्कर आयसी की नियुक्ति को लेकर बीते शुक्रवार को यह कहा था कि सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आयसी की नियुक्ति को मंजूरी नहीं देनी चाहिए। एसजेएम के सह संयोजक अश्वनी महाजन ने यह कहा था कि सरकार इस मुद्दे को लेकर पहले ही संवेदनशील है तथा इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है। एसजेएम ने यह भी कहा था कि आयसी की नियुक्ति कहीं ना कहीं राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में भी डाल सकती है, क्योंकि एसजेएम ने आयसी के संबंध पाकिस्तान से बताए थे।
मोदी जी शौचालय दिए ताकि स्वच्छ रहे,और दे पिच पिच थूकने लगा, वाह री भक्ति
बड़ी मुसीबत में पड़ने वाला है भारत
Tata Group बता दें कि इल्कर आयसी तुर्की के रहने वाले हैं तथा वो एविएशन एक्सपर्ट होने के साथ-साथ तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यब एर्दोगान के करीब माने जाते हैं। इसीलिए भारत में किसी अहम कंपनी के अहम पद पर नियुक्ति के लिए विदेशी नागरिकों को भारत सरकार से सिक्योरिटी क्लीयरेंस लेनी पढ़ती है। हालांकि तुर्की के राष्ट्रपति कई मौकों पर पाकिस्तान का साथ दे चुके हैं। ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा था कि Tata Group को इल्कर आयसी के लिए सिक्योरिटी क्लीयरेंस थोड़ा मुश्किल हो सकता है।