Categories: News

सिर्फ 1100 रुपये में चलेगी 1000 KM तक Tata की ये कार, कब होगी बुकिंग शुरू?

Tata Tiago EV Booking: Tata मोटर्स ने Tiago EV के ड्राइविंग कॉस्ट को लेकर बड़ा दावा किया है. कंपनी ने बताया है कि इस कार को चलाने पर पेट्रोल कार की तुलना में हर 1 किलोमीटर पर 6.5 रुपये तक की बचत हो सकती है. Tiago EV टाटा मोटर्स की तीसरी इलेक्ट्रिक कार भी है.

Tiago EV की बुकिंग

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tiago E V की बुकिंग लोगों के लिए 10 अक्टूबर से शुरू भी होने वाली है. कंपनी ने इस कार को लेकर कई सारे जबरदस्त दावे किए हैं. देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए टाटा मोटर्स इस सेगमेंट में भी अपनी पकड़ लगातार मजबूत करने की कोशिश में जुटी हुई है. Tiago EV यह टाटा मोटर्स की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है. कंपनी के इलेक्ट्रिक गाड़ियों की पोर्टफोलियों में टिगोर ईवी   और नेक्सन ईवी पहले से ही शामिल हैं. टियागो ईवी से कंपनी इलेक्ट्रिक हैचबैक सेगमेंट में भी एट्री मारी है. 

एक किलोमीटर पर 6.5 रुपये तक की बचत

टाटा मोटर्स ने Tiago EV के ड्राइविंग कॉस्ट को लेकर के काफी बड़ा दावा किया गया है. कंपनी ने बताया है कि इस कार को चलाने पर पेट्रोल कार की कंपैरिजन में हर एक किलोमीटर पर 6.5 रुपये तक की बचत हो सकती है.  इसके लिए कंपनी ने काफी तुलनात्मक आंकड़ा भी पेश किया.

टाटा मोटर्स के मुताबिक, आप अगर इसी रेंज की कोई पेट्रोल कार चलाते हैं तो फिर आपको हजार किलोमीटर तक ड्राइव करने पर 7,500 रुपये तक का तेल लगेगा. वहीं, Tiago EV को 1000 किलोमीटर चलाने पर इसकी कॉस्ट महज 1,100 रुपये ही आएगी. इस प्रकार से आप 1000 किलोमीटर ड्राइव करने पर समतुल्य पेट्रोल कार के मुकाबले में करीब 6,500 रुपये तक बचा सकते हैं.

10 अक्टूबर से ही शुरू होगी Tiago EV की बुकिंग

जितनी प्यारी दादी है इतनी प्यारी बातें मेरा गांव Ep-12

रूस का वो खतरनाक Sleep Experiment जिसने कैदियों को बना दिया था राक्षस, खाने लगे थे अपना ही मांस

Tiago EV की बुकिंग 10 अक्टूबर को करीब 12 बजे दोपहर से शुरू भी होगी. ग्राहक किसी भी अधिकृत Tata मोटर्स डीलरशिप या फिर वेबसाइट पर 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट जमा करके Tiago इलेक्ट्रिक की बुकिंग भी करा सकते हैं. इस कार की डिलीवरी जनवरी साल 2023 से शुरू होगी. Tiago EV टेस्ट ड्राइव के लिए दिसंबर से अवेलेबल होगी. टियागो ईवी Ziptron की टेक्नोलॉजी पर ही बेस्ड है. Tata Tiago EV की कीमत 8.49 लाख रुपए से लेकर के करीब 11.79 लाख रुपये तक होगी.

कितनी है Tiago EV की रेंज?

ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को समझते हुए Tiago EV को IP67 रेटेड बैटरी पैक के साथ ही 24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया गया है. कंपनी का यह दावा है कि 24kWh बैटरी पैक के साथ Tiago EV की रेंज 315 किलोमीटर तक होगी. टाटा मोटर्स ने Tiago EV 19.2kWh की बैटरी पैक के साथ भी पेश किया गया है. इस बैटरी पैक के साथ कार की रेंज 250 किलोमीटर तक की बताई गई है. कंपनी ने बताया है कि मोटर और बैटरी 8 साल या 1,60,000km की वारंटी के साथ ही आएगी.

कितने टाइम में हो जाएगी चार्ज?

कंपनी ने बताया है कि ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने के उद्देश्य से और इनसाइट्स के आधार 24kWh बैटरी पैक के वैरिएंट को प्रोडक्शन के मोर्चे पर भी प्राथमिकता दी गई है. दोनों ही बैटरी पैक फास्ट चार्जिंग में भी काफी सक्षम हैं. इन्हें DC फास्ट चार्जर का उपयोग कर करीब 57 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसमें हिल स्टार्ट एवम डिसेंट असिस्ट, TPMS, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ ही मल्टी-मोड रीजेन का फीचर भी ऑफर किया जा रहा है.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts