Categories: News

Tamil Nadu: PM Modi की सरकारी कार्यालय से तस्वीर हटाने का वीडियो वायरल, बीजेपी ने कहा- यह बहुत ही निंदनीय

Published by
Tamil Nadu

Tamil Nadu के तंजावुर जिले के वेप्पाथुर टाउन पंचायत के ऑफिस से Pradhanmantri Narendra Modi की फोटो हटाने का मामला हमारे सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी नेता सीटीआर निर्मल कुमार ने Twitter पर video share करते हुए यहां आरोप लगाया है कि वेप्पाथुर नगर पंचायत अध्यक्ष को उनके पति की तरफ से Pradhanmantri Modi की तस्वीर हटाने के लिए मजबूर किया गया। इसके साथ ही यह कहा कि यूनियन ऑफिस में काम करने वाले मथियालगन ने नगरपालिका सचिव को भी यह चेतावनी दी थी कि वह सरकारी ऑफिसों में PM Modi की तस्वीर ना लगाएं।



वहीं पर Pradhanmantri Modi की फोटो को हटाने के बाद से तमिलनाडु में एक बड़ा राजनीतिक तूफान छिड़ गया है। सरकारी ऑफिस से PM Modi की तस्वीर को हटाने से नाराज कुंभकोणम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए ही तिरुविदैमरुथुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों ने शिकायत में यह दावा किया है कि भाजपा पार्षद यस चंद्रशेखरन ने PM Modi की एक फोटो एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को भी नगर निकाय ऑफिस में लगाने के लिए सौंपी है। चूंकि 12 अप्रैल को ही अंजम्मल ने फोटो हटाकर एग्जीक्यूटिव (Executive) को सौंप दी।

डीएमके बीजेपी की बढ़त से नाखुश है



Media report के अनुसार सत्तारूढ़ द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम Tamil Nadu में भारतीय जनता पार्टी की बढ़त से नाखुश है तथा इस प्रकार की चीजों का भी सहारा ले रही हैं। इस साल जनवरी महीने में भारतीय जनता पार्टी ट्रेड यूनियन के जिला सचिव एवं भास्करन को कोयंबटूर पंचायत ऑफिस की दीवारों में से एक पर जबरन PM Modi की फोटो डालने के बाद से गिरफ्तार किया गया था। भास्करन ने तब यह दावा किया था कि पंचायत ऑफिस में PM Modi की फोटो लगाने के लिए बार-बार अपील करने के बावजूद भी जब ऐसा नहीं किया गया तो भारतीय जनता पार्टी सदस्यों ने खुद ही PM Modi के फोटो को लगा दिया।

Tamil Nadu



वहीं पर बाद में विवाद बढ़ने के बाद से PM Narendra Modi की फोटो वापस दीवार पर लगा दी गई है। हालांकि उधर इस मामले पर भी डीएमके सरकार की ओर से खबर लिखे जाने अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। इसके साथ ही सीएम एमके स्टालिन की तरफ से इस मामले में अब तक कुछ नहीं कहा गया है

Tamil Nadu BJP के IT cell के प्रमुख ने video को social media पर share



राज्य में BJP IT Cell के अध्यक्ष निर्मल कुमार ने यह video social media पर share कर दिया। निर्मल कुमार ने यह लिखा है कि तंजावुर जिला, वेप्पाथुर नगर पंचायत अध्यक्ष को उनके पति मथियालगन ने PM Modi की फोटो को सरकारी कार्यालय से हटाने के लिए मजबूर किया। केंद्रीय कार्यालय में कार्यरत मथियालगन ने नगर पालिका सचिव को भी यह चेतावनी दी थी कि वह सरकारी कार्यालयों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर ना लगाएं।



बता दें कि भारतीय जनता पार्टी नेता सीटीआर निर्मल कुमार ने यह कहा है कि यूनियन कार्यालय में कर्मचारियों के लिए काम करने वाले इस मथियालगन ने नगर पालिका के सचिव को सरकारी कार्यालयों में Pradhanmantri Modi की तस्वीर नहीं लगाने की भी चेतावनी दी थी। हालांकि इस घटना के सामने आने के बाद से ही Tamil Nadu में विवाद छिड़ गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता इसकी निंदा भी कर रहे हैं। हालांकि भाजपा इससे निंदनीय तथा दुर्भाग्यपूर्ण बता रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नलिन कोहली ने इस घटना को लोकतांत्रिक प्रतिक्रिया के मुंह पर जोरदार तमाचा बताया है।

गजब ! 72 साल के बाबा फर्राटे से गाड़ी भगाते पकड़े गए, खुद देखिए

डिप्टी जेलर के सभासद पति का अश्लील वीडियो वायरल… महिला कैदियों को शिकार बनाने का आरोप

विवाद बढ़ने की वजह से दोबारा से कार्यालय पर लगाई गई तस्वीर

Tamil Nadu



Tamil Nadu ऐसा बताया जा रहा है कि बाद में विवाद बढ़ने की वजह से प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को वापस से पंचायत दफ्तर की दीवार पर लगा दी गई है। हालांकि इस पूरे विवाद पर अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। Social media पर video को लेकर सियासत भी होने लगी है।

Recent Posts