सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म तड़प सिनेमाघरों में अब दस्तक दे चुकी है। तड़प के ट्रेलर रिलीज के साथ ही साथ इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा तेज उत्साह था, जिसका असर अब बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिला। फिल्म ने पहले ही दिन में ठीक-ठाक कमाई करके यह साबित कर दिया कि लोगों को आज भी लवस्टोरी पसंद आती है।
इस पोस्ट में
अहान शेट्टी की मेहनत अब रंग लाती नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस ऑफ इंडिया के अनुसार तड़प ने पहले ही दिन 4 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया। जो कि ‘सत्यमेव जयते’ 2 से 3 करोड़ के कलेक्शन से भी काफी अधिक है। वहीं पर सलमान खान तथा आयुष शर्मा की ‘अंतिम’ ने पहले ही दिन में 4.75 करोड़ की कमाई की थी।
दरअसल तड़प के लिए शनिवार तथा रविवार कमाई के लिहाज से काफी अहम रहने वाला है। माना तो यह जा रहा है कि यह फिल्म युवाओं को कुछ ज्यादा ही पसंद आ रही है। तो छुट्टी के दिन दर्शकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद की जा रही है।
आपको बता दे कि ‘तड़प’ का पूरा बजट 135 करोड़ का रहा, ऐसे में अगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना प्रॉफिट निकाल लेती है तो इससे अहान शेट्टी के कैरियर को तो उड़ान मिल जाएगी। इस फिल्म को देश में 1656 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। वहीं पर विदेशों में इसे 451 स्क्रीन मिले। ‘तड़प’ तेलुगु की सुपर हिट RX100 की हिंदी रीमेक है। जबकि इसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया है। इस फिल्म में अहान के साथ तारा सुतारिया भी है।