The Kashmir Files को लेकर चल रहे विवाद के बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इजराइली फिल्म मेकर का समर्थन किया है। स्वरा भास्कर शुरू से इस फिल्म के विरोध में बयानबाजी करती नजर आई हैं। अब एक बार फिर से विवादों में घिरी इस फिल्म को लेकर उनकी प्रतिक्रियाएं सामने आई है। उनका यह कहना है कि पूरी दुनिया को भी इसकी सच्चाई दिखाई दे रही है।
हालांकि लैपिड के बयान के एक लिंक को टैग करते हुए एक ट्वीट किया कि ‘जाहिर तौर पर पूरी दुनिया को यह नजर आ रहा है।’ यह पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ने फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोला हो। इससे पहले भी जब फिल्म रिलीज हुई थी तभी भी स्वरा ने इसे लेकर ट्वीट किया था। चूंकि उस दौरान स्वरा भास्कर ने बिना नाम लिए ही एक ट्वीट कर लिखा था। ”यदि आप चाहते हैं कि कोई आपको आपके प्रयासों की ‘सफलता’ के लिए बधाई दे, तो हो यह सकता है कि पिछले पांच वर्ष अपने सिर पर थूकने में न बिताएं।”
इस पोस्ट में
इस फेस्टिवल की क्लोसिंग सेरेमनी के दौरान ही ज्यूरी प्रमुख, इजरायली फिल्म निर्माता नादव लापिड ने मंच पर विवेक अग्निहोत्री की हिंदी फिल्म द कश्मीर फाइल्स की आलोचना की तथा इसे एक प्रोपेगेंडा फिल्म बताया। अपने संबोधन में, नादव ने यह कहा कि ‘हम सभी 15वीं फिल्म The Kashmir Files से परेशान व हैरान थे। ये हमें एक प्रोपेगेंडा, वलगर फिल्म की तरह ही लगी। जो इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए भी अनुपयुक्त है।
यहां मंच पर आपके साथ इन भावनाओं को खुलकर साझा करने में मुझे एकदम पूरी तरह से सहज महसूस हो रहा है। हालांकि उत्सव होने की भावना एक आलोचनात्मक चर्चा को स्वीकार करना है जो कला एवं जीवन के लिए आवश्यक है। बीते हफ्ते फेस्टिवल में The Kashmir Files भी दिखाई गई थी।
विवेक अग्निहोत्री ने जूरी हेड नदव लापिड के बयान एवं उस पर खड़े हुए विवाद का जिक्र नहीं किया। लेकिन उन्होंने ट्वीट किया कि ‘सुप्रभात। सच सबसे खतरनाक चीज है। ये लोगों से झूठ बुलवा सकता है।’ हालांकि विवेक अग्निहोत्री के इस ट्वीट को जूरी हेड नदव लापिड के बयान पर खड़े हुए विवाद से ही जोड़ कर देखा जा रहा है!
80 साल के नेत्रहीन बाबा अकेले हाईवे पर कहा जा रहे है, क्यूं रो रहे हैं
वहीं अभिनेत्री स्वरा भास्कर जो फिल्म The Kashmir Files की आलोचना करती रही हैं। उन्होंने जूरी हेड नदव लापिड के बयान की खबर को शेयर करते हुए यह लिखा है कि जाहिर तौर पर दुनिया के सामने अब सच्चाई आ गई!
अभिनेता रणवीर शौरी ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया कि ‘एक फिल्म के लिए जूरी की तरफ से उपयोग की गई भाषा बहुत गलत है। इसमें से राजनीति की भी गंध आ रही है। सिनेमा हमेशा से सच्चाई एवं बदलाव के मुद्दों पर बनाई गई फिल्मों के लिए जाना जाता है न कि इसे दबाने या फिर सूंघने के एंजेट के लिए। यह IFFI में राजनीतिक अवरसवाद का ही शर्मनाक प्रदर्शन है।’