Surrogacy: सेरोगेसी पर लेखिका तसलीमा नसरीन के ट्वीट ने social media पर हलचल मचा दी है। लेखिका ने सरोगेसी की प्रक्रिया की आलोचना की तथा सेरोगेसी के माध्यम से यह मातृत्व प्राप्त करने वाली माताओं की भावनाओं पर भी सवाल उठाया। बाद में social media users ने लेखिका पर टिप्पणी की आलोचना की। लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट कर यह कहा कि जब वह सरोगेसी के माध्यम से अपने रेडीमेड बेबीज प्राप्त करती हैं तब उन माताओं को कैसा महसूस होता है? क्या उनमें भी बच्चों को जन्म देने वाली माताओं की तरह ही बच्चों के लिए भी वही भावनाएं उत्पन्न होती हैं?
इस पोस्ट में
वहीं पर एक दूसरे ट्वीट में यह कहा कि सरोगेसी संभव है, क्योंकि महिलाएं भी गरीब हैं। अमीर लोग हमेशा से अपने हितों के लिए ही समाज में गरीबी का अस्तित्व चाहते हैं। अगर आप को बच्चे गोपाली की इतनी जरूरत है तो एक भी घर को ही गोद ले लें। आपकी गुणों का बच्चों को उत्तराधिकारी होना चाहिए। तसलीमा नसरीन के ट्वीट पर social media users ने comment किया की यह व्यक्ति की पसंद है तथा कई मामलों में लोग मेडिकल वजह से सिर गिरी का विकल्प चुन सकते हैं।
फिलहाल तसलीमा नसरीन ने प्रियंका चोपड़ा के नाम का तो जिक्र नहीं किया है। लेकिन यह ट्वीट प्रियंका और निक जोनस की तरफ से शुक्रवार रात को सरोगेसी के माध्यम से अपनी पहले बच्चे का स्वागत करने के बाद आया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि सेलिब्रिटीज ओं रेनी एक बच्चे का स्वागत किया है जो कि 12 हफ्ते पहले ही पैदा हुई थी।
एक सूत्र पोर्टल ने यह कहा कि प्रियंका चोपड़ा तथा निक जोनस लंबे समय से ही बच्चे की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के कारण से वह इसमें देरी करते रहे। फिर आगे बढ़कर उन्होंने अपने ऑप्शन को जानने के लिए एक एजेंसी से संपर्क भी किया तथा आखिर में उन्होंने सरोगेसी को चुना। वह दक्षिणी कैलिफोर्निया की एक महिला से भी जुड़े हुए थे। जिसको उन्होंने सही मैच माना था। डेली मेल डॉट कॉम के करीबी सूत्र ने बताया है कि यह महिला की पांचवी सरोगेसी है। अंदरूनी सूत्रों ने यह भी खुलासा किया है कि प्रियंका को फटालिटी संबंधी कोई समस्या भी नहीं है।