मशहूर शायर निदा फाजली की एक शायरी हम सबने सुनी होगी।
“एक आदमी में होते हैं दस-बीस आदमी ,
जिसे भी देखना हो कई बार देखना।”
Sunny Leone: निदा साहब सच ही कहते हैं । कई बार हम किसी को देखकर एक छवि मन मे बसा लेते हैं कि अमुक आदमी ऐसा है । फिर हम उस व्यक्ति को वैसा ही मानते चले जाते हैं। परंतु पूरा सच यही नहीं होता । यही बात लागू होती है सनी लियोनी पर । जी हां उन्ही सनी लियोनी पर जिन्हें लोग बस एक ही नजरिए से देखते हैं । पोर्नस्टार रह चुकी सनी लियोनी के लिए वह छवि मानो लोगों ने दिलोदिमाग में बसा ली है और उससे इतर उस महिला में कोई और कुछ देखना ही नहीं चाहते ।
लोग मानना ही नहीं चाहते कि Sunny Leone पोर्नस्टार के अलावा एक कामयाब बिजनेस वूमन, मां, पत्नी और ग्रहणी भी हैं । हम अक्सर किसी में एक ही बात को देखकर जज करने लगते हैं । भारत जैसे देश मे तो यह और भी प्रचलन में है और फिर अगर बात किसी महिला की अडल्ट फिल्मों में काम करने की रही हो तो हम आगे उस महिला के बारे में कुछ जानना ही नहीं चाहते । लेकिन जैसा कि निदा फाजली साहब ने फरमाया है कि जिसे भी देखना हो, कई बार देखना । तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सनी लियोनी एक भूतपूर्व पोर्नस्टार के अलावा भी बहुत कुछ हैं ।
इस पोस्ट में
करीब 5 साल पहले की बात है जब Sunny Leone और उनके पति डेनियल वेबर एक बच्चे की तलाश में भटक रहे थे। वह बच्चा अडॉप्ट करना चाहते थे और जाहिर है कि बच्चा गोद लेने का सपना सनी लियोनी का ही था। खैर काफी मशक्कत के बाद उनका यह सपना पूरा हुआ। महाराष्ट्र के लातूर जिले के एक गांव में सनी को एक बच्ची मिली जो उस वक्त 21 महीने की थी । सनी उसे घर ले आईं । अब ये बच्ची उनकी थी जिसका पालन- पोषण उन्हें करना था।
उसे अच्छी जिंदगी देनी थी । सनी ने इस बच्ची का नाम निशा रखा। निशा कौर वेबर। अब यह बच्ची 7 वर्ष की है और सनी-डेनियल के जुड़वां बच्चों के साथ इसका पालन पोषण होता है । यही नहीं Sunny Leone सामाजिक कार्यों में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेती हैं । इसकी बानगी वह समय समय पर सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित रहकर देती रहती हैं । जानवरों के प्रति हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने में भी सनी पीछे नहीं रहीं और सारी दुनिया मे जानवरों के हित मे काम करने वाली संस्था PETA (People for the ethical treatment of animals) की कई मुहिम को उन्होंने आवाज दी है।
बता दें कि सनी लियोनी अमेरिका में कैंसर प्रभावित बच्चों के लिए फंड जुटाने में भी अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के लिए अहम योगदान दिया है ।
हाल ही में अपना 41 वां जन्मदिन मनाने वाली Sunny Leone सरोगेसी के जरिए दो जुड़वां बच्चों की मां हैं। उन्होंने बच्चों के नाम ईशर और नोआह हैं । सनी लियोनी अपना अतीत पीछे छोड़ आईं हैं और अब सम्मानित जिंदगी जी रही हैं । बिजनेस में खासी रुचि रखने वाली सनी लियोनी ने कई जगह अपना पैसा निवेश कर रखा है । वह कहती हैं-
“मैंने अमेरिका में कुछ म्यूच्यूअल फंड में निवेश किया है। मैंने रियल स्टेट में भी काफी पैसा लगाया है। हालांकि मैंने भारत मे रियल एस्टेट में पैसा नहीं लगाना चाहती क्योंकि यहां जमीन को लेकर काफी प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ता है । मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी हूँ इसलिए पैसे की कीमत जानती हूं।”
इतना ही नहीं सनी लियोनी ने अपने ही नाम से एक परफ्यूम भी लांच किया है जिसका नाम लस्ट है । वह बॉक्स लीग क्रिकेट टीम चेन्नई स्वैगर्स की मालकिन हैं और तीन पत्ती विथ सनी लियोनी की भी। उन्होंने स्वीट ड्रीम्स में भी निवेश किया है। बता दें कि बिजनेस के अलावा वह फिल्मों और विज्ञापनों के साथ ही टीवी पर भी दिखाई देती हैं। M TV पर उनका शो स्पिलट्सविला काफी लोकप्रिय है।
कनाडा के सरनिया ओंटारियो में 13 मई 1981 को एक सिख फैमिली में जन्मी Sunny Leone का बचपन का नाम करनजीत कौर वोहरा है। वह इसी पहचान के साथ पली-बढ़ी। पिता एक कनाडाई सिख थे जिनका जन्म तिब्बत में हुआ था और उन्होंने कुछ समय दिल्ली में भी बिताया जबकि मां हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से थीं। सिख परिवार में जन्मी करनजीत कौर वोहरा को बचपन से ही नर्स बनने का सपना था और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर वह पढ़ाई करने लगीं थीं ।
उन्होंने नर्सिंग में डिप्लोमा भी हासिल किया है । जब वह 13 वर्ष की थीं उनका परिवार कनाडा छोड़कर कैलिफोर्निया में आ बसा । बाकी की पढ़ाई सनी की अमेरिका में ही हुई। जब वह कालेज में थीं उनकी सहेली ने उन्हें मॉडलिंग के लिए प्रेरित किया । करनजीत एक मध्यम वर्गीय परिवार से थीं जिनके लिए पैसा मायने रखता था। सो उन्होंने कम उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी और यही वह फैसला था जिसने उनकी जिंदगी बदल दी । मॉडलिंग से जल्द ही वह पोर्न इंडस्ट्री में आ गईं।
हालांकि इससे पहले घर की माली हालत को देखते हुए उन्होंने टैक्स से सम्बंधित पार्ट टाइम जॉब के अलावा जर्मन बेकरी में भी काम किया।
19 वर्ष की करनजीत कौर वोहरा का पोर्न इंडस्ट्री में आने के साथ ही सब कुछ बदल गया- नाम भी। अब वह सनी लियोनी हैं । अमेरिका का सबसे बड़ा पोर्न प्रोडक्शन हाउस विविड प्रोडक्शन हाउस ने सनी के साथ 3 साल का अनुबंध किया। सनी ने पहले ही कह दिया था कि वह कैमरे के सामने सिर्फ समलैंगिक दृश्य ही देंगी । यहीं पर उनकी मुलाकात डेनियल वेबर से हुई जिनका खुद का अपना प्रोडक्शन हाउस था। मुलाक़ातें बढ़ी और 2011 में दोनो ने शादी करने का फैसला कर लिया।
बता दें कि इससे पहले दोनो ने एक- दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। खैर समय गुजरता रहा और सनी ने शादी के बाद पोर्न इंडस्ट्री को टाटा बाय कहकर भारत का रुख किया। यहां सबसे पहले उन्हें कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले शो बिग बॉस के 5 वें सीजन के लिए उन्हें वाइल्ड कार्ड के जरिये एंट्री मिली । बता दें कि उस वक्त सनी को न के बराबर लोग जानते थे ।
इस शो ने उनको भारत मे प्रसिद्धि दिलाई और कुछ ही समय मे उनकी पहचान इतनी बढ़ गयी कि 2014 के आम चुनावों के दौरान गूगल पर सबसे अधिक सनी लियोनी सर्च की गईं जबकि दूसरे नम्बर पर तब प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी थे और तीसरे नंबर पर सलमान खान खिसक गए थे। फोर्ब्स ने भी 2019 में उन्हें टॉप 100 पर्सनैलिटी में रखा था।
ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम 2022 – वाणिज्यिक और व्यक्तिगत ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
अब फ्री राशन बंद जिसने पहले लिया उसको करना होगा इस रेट से भुगतान सरकार का नया आदेश
Sunny Leone और पति डेनियल वेबर अब मुंबई में घर खरीद चुके हैं। अब भारत उनका दूसरा घर है और अपनी नई पहचान वह यहीं से बना रहे हैं । बता दें कि साल 2011 में जिस्म-2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सनी लियोनी ने अब तक पचीसों फिल्में और कई आइटम सॉन्ग किये हैं । एक पहेली लीला,वन नाईट स्टैंड,कुछ कुछ लोचा है,रागिनी MMS 2,बेईमान लव,सन्नी एंड द सूट आदि हैं । शुरुआत में बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों द्वारा सनी लियोनी के साथ काम न करने की बातें भी अब गुजरे जमाने की बात हो गईं हैं ।
अब शाहरुख से लेकर आमिर खान तक को भी सनी के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं है । जी हां आखिर सनी अपना अतीत पीछे छोड़ आईं हैं । और जाहिर है जैसा कि निदा साहब ने अपनी शायरी में कहा है सनी भी सिर्फ पोर्नस्टार भर नहीं हैं बल्कि एक बिजनेसवुमन, मां, पत्नी ,गृहणी और सामाजिक प्राणी भी हैं । तो साहब जिसे भी देखना हो , कई बार देखना…