आगरा: प्रॉपर्टी डीलर ने की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट

Published by

आगरा थाना के सिकंदरा क्षेत्र के तहत दुर्गेश नगर में प्रॉपर्टी डीलर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह ही घर वालों ने फंदे पर लटका देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें जमीन के लिए रुपए देने के बात भी बैनामा करने की बातें लिखी है। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

महावीर घर पर अकेला था

थाना सिकंदरा के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने यह बताया कि महावीर सिंह (45) निवासी दुर्गेश नगर जमीन खरीदने तथा बेचने का काम करता था। महावीर के घरवाले गुरुवार को शादी समारोह में गए थे और महावीर घर पर अकेला ही था। घरवाले शुक्रवार की सुबह जब वापस आए तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। बहुत समय के बाद दरवाजा भी नहीं खुला और फोन भी नहीं उठा रहा था। इसके बाद से घर वाले किसी तरह दरवाजे को तोड़कर अंदर गए। जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो महावीर का शव फंदे में लटका हुआ था। इसके बाद से घर वालों की हालत गंभीर हो गई।

सुसाइड नोट कमरे में मिला

पुलिस को घर वाले ने जानकारी दी। सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना प्रभारी पहुंच गए। शव को भी फंदे से नीचे उतारा गया, तथा कमरे में पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। इस सुसाइड नोट में महावीर ने तीन चार व्यक्ति को जमीन खरीदने के लिए रुपए देने का जिक्र किया है। हालांकि उस व्यक्ति द्वारा रुपए लेने के बाद भी बैनामा नहीं कराया गया था। कई साल का जिक्र सुसाइड नोट में किया गया है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार का यह कहना है कि घर वालों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही भी की जाएगी।

Share
Published by

Recent Posts