Categories: News

Sudhir Chaudhary के zee news से इस्तीफे पर पूर्व IAS का तंज – “अब 2000 के नोट में कौन खोजेगा चिप”, लोगों ने दिए मजेदार जवाब

Published by
Sudhir Chaudhary

Sudhir Chaudhary: जी-न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ और CEO सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने बीते दिन पद से इस्तीफा दे दिया। एक दशक तक काम करने के बाद उन्होंने कंपनी को अलविदा कह दिया। Sudhir Chaudhary के इस्तीफे की खबर को सुनकर लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

ज़ी न्यूज के एडिटर-इन-चीफ और CEO सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) के इस्तीफे की खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग दो हिस्सों में बंटे हुए हैं। कुछ लोगों ने चौधरी पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है तो वहीं कुछ लोगों ने उन्हें के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

पूर्व IAS ने कसा तंज

Sudhir Chaudhary


  “क्या ये सही है, DNA वाले चौधरी साहब ZEE News से रुखसत कर दिए गए? अब 2000 के नोट में चिप कौन खोजेगा।”
 
IAS सूर्य प्रताप सिंह द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह के जवाब दे रहे हैं।


यूजर्स ने दिया ऐसा जवाब


” Sudhir भैया नई दुकान खोल रहे हैं। वहां वो अब नोट में चिप लगाना भी सिखाएंगे।”

वहीं प्रवीण नाम के एक यूजर लिखते हैं,

” चिप लगाने के लिए लड़कों की जरूरत है, कृपया आवेदन करें।”
 
वारिस नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, 

‘ वह 2000 से बड़ा नोट खोजने के लिए गए हैं, जिसमें EVM भी लगा हो।’


Sudhir Chaudhary ने जी मीडिया ग्रुप के मालिक को लिखा लेटर


सुSudhir Chaudhary ने ज़ी मीडिया के मालिक सुभाष चंद्रा को लेटर लिखा है। इस पत्र में सुधीर चौधरी ने लिखा है कि वह अब अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं। वही जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा ने भी बताया है कि वह 2 दिन से सुधीर को मनाने के प्रयास कर रहे कर रहे थे लेकिन अपनी फैन फॉलोइंग का इस्तेमाल कर अब सुधीर अपना नया वेंचर शुरू करना चाह रहे हैं।

पहाड़ों की सैर पर हैं Sudhir Chaudhary

Sudhir Chaudhary

फिलहाल Sudhir Chaudhary पहाड़ों की सैर कर रहे हैं। वहां से अपनी कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था,

“In the hills, Thinking like a mountain”

सुधीर चौधरी की इस पोस्ट के बाद ही यह कयास लगाए गए थी कि अब वह जल्द ही जी न्यूज़ संस्थान से अलग होने वाले हैं। लोगों की दरमियान यह चर्चा हो ही रही थी कि सुधीर चौधरी ने अपना टि्वटर बायो बदलकर सब कुछ साफ कर दिया। सुधीर चौधरी ने अपने टि्वटर बायो को एडिट कर एक्स editor-in-chief और सीईओ लिखा था।

National Gold Medalist, मुर्गी बेचने को क्यूँ मजबूर है

इस तस्वीर में छिपे हुए हैं 5 जानवर, अगर आपकी आंखे हैं तेज, तो इसे ढूंढिए

इस्तीफे को लेकर यूजर्स ने किया यह दावा

सोशल मीडिया पर युजर्स Sudhir Chaudhary के आखिरी एपिसोड को इस्तिफे की सबसे बड़ी वजह बता रहे है। अपने आखिरी एपिसोड में सुधीर चौधरी ने शिवसेना के बागी विधायकों के गुवाहाटी के होटल में ठहरने के खर्चे पर कई तरह के सवाल किए थे।


Recent Posts