Start Business With Loan: यह बात बिल्कुल सही है कि कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता। यदि हम उसे मन लगाकर और कठिन परिश्रम से किसी भी काम को शुरू करते है तो उसमें कामयाब होने से हमें कोई भी नहीं रोक सकता है। हैदराबाद के अरुणा और प्रशांत लिंघम की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। प्रशांत और अरुणा साल 2006 में शादी के बंधन में बंधे थे। एक दिन वो अपने घर के लिए बांस से बना फर्नीचर लेने गए । तभी वहां उन्होंने खुद का बिजनेस करने का प्लान कर लिया।
इस पोस्ट में
Start Business With Loan वैसे शुरुआत में बांस के काम के लिए प्रशांत के माता-पिता बिल्कुल ही तैयार नहीं थे। फिर भी पति पत्नी ने हार नहीं मानी। एक योजना के अनुसार दोनों करीब नौ महीने तक फॉरेस्ट स्टडी टूर पर निकल गए। इस दौरान अरुणा और प्रशांत ने यह भी जान लिया कि भारत में बांस से बने प्रोडक्ट का मार्केट बहुत ही बड़ा है। साथ ही इस व्यवसाय के कारण एक बड़ी संख्या में लोगों की रोजगार की समस्या का हल किया जा सकता है।
मुख़्तार अंसारी को क्या बता रहे मऊ के लोग,गुंडा या मसीहा ?
“हिंदी है हम, वतन है हिंदोस्ता हमारा”- एक युवक ने बिना पैसे किया कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर
Start Business With Loan दैनिक भास्कर के अनुसार साल 2008 में इस कपल ने बैम्बू हाउस की शुरुआत की थी। अपने व्यवसाय को आगे काम बढ़ाने के लिए उन्होंने बैंक से करीब 60 लाख रुपए का लोन लिया था।साथ ही आंध्रप्रदेश के ग्रामीणों और आदिवासियों को भी बांस से चीजें बनाने के लिए विशेष ट्रेनिंग का इंतजाम किया। दोनों को अपने सफ़र में कई परेशानियां भी आईं। मगर फिर यह कपल हिम्मत नहीं हारा और नतीजे सबसे सामने है। आज बैम्बू हाउस बड़ा ही सफल बन चुका है, जिससे सैकड़ों लोगों का घर परिवार भी चलता है।