Categories: News

Sonu Sood: अब अपनी जिंदगी में आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकेगी 4 हाथ और 4 पैर वाली ढाई साल की चहुंमुखी, सोनू सूद ने करवाई सर्जरी

Published by
Sonu Sood

Sonu Sood: 4 हाथ और 4 पैर वाली चहुमुखी कुमारी का सूरत के अस्‍पताल में सफल सर्जरी को अंजाम दिया गया. इसका सर्जरी पूरा खर्च अभिनेता सोनू सूद ने अपने जिम्मे लिया है.

नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड के सौर पंचायत निवासी चहुंमुखी कुमारी जन्‍म से ही 4 हाथ और 4 पैर के साथ पैदा हुई थी. सोशल मीडिया के माध्‍यम से जब बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को इसकी खबर मिली तो उन्‍होंने चहुंमुखी का सफल इलाज कराने का फैसला किया. सोनू सूद के प्रयासों और चहुमुंखी के माता पिता के आशीर्वाद का ही नतीजा है कि ढाई साल की मासूम की सफल सर्जरी हो सकी.बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद बिहार की एक बच्‍ची के लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं. उन्हीं के प्रयासों का नतीजा है कि जन्म से ही 4 पैर और 4 हाथ वाली ढाई साल की असामान्य बच्‍ची चहुंमुखी कुमारी अब सामान्य जीवन व्यतीत कर सकेगी,

एक्टर सोनू सूद के प्रयासों के बाद चहुंमुखी की सफल सर्जरी सूरत के एक अस्पताल में की गई.फिलहाल मासूम बच्ची को कुछ दिनों के लिए और अस्पताल में ठहरना होगा. इसके बाद वह एक सामान्‍य बच्‍ची की तरह अस्पताल से छुट्टी लेकर बाहर आएगी और आम लड़कियों की तरह रह सकेगी. एक्टर सोनू सूद ने चहुंमुखी की सर्जरी पर आने वाला पूरा खर्च खुद अपने नाम किया है. उनके इस मानवीय कार्य की चारों तरफ तारीफ हो रही है.ढाई साल की चहुंमुखी कुमारी नवादा जिले के वारसलीगंज प्रखंड के सौर पंचायत के हेमदा गांव की निवासी है. चहुंमुखी कुमारी का सूरत के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑपरेशन कराया गया है,

Sonu Sood

निजी क्षेत्र के किरण अस्पताल में कई घंटों के अथक प्रयासों के बाद चहुमुखी का सफलतापूर्वक ऑपरेशन संभव हुआ. पूर्व में किए गए वादे के अनुकूल अभिनेता सोनू सूद ने चहुंमुखी का ऑपरेशन करा कर उसे नई जिंदगी प्रदान की है. चहुंमुखी के पैदाइश से ही 4 पैर और 4 हाथ थे. सोशल मीडिया पर चहुमुंखी का वीडियो वायरल होने पर सोनू सूद ने इसे देखा और अपनी तरफ से बच्‍ची का ऑपरेशन कराने का ऐलान किया. अब चहुंमुखी कुमारी अन्य बच्चों की तरह पढ़ने-लिखने के साथ-साथ खेल अपने अन्य काम भी खुद कर सकेगी.

7 घंटा लंबा रहा ऑपरेशन

Sonu Sood

सौर पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी के पति दिलीप राउत चहुंमुखी और उसके परिवार को 30 मई को अपने निवास से लेकर मुंबई निकले थे. मुंबई पहुंचने पर सोनू सूद ने चहुंमुखी से मुलाकात की थी और उसे इलाज के लिए सूरत भेजा था. सूरत में एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम ने पीड़ित बच्ची चहुंमुखी का मेडिकल चेकअप किया था. इसके बाद किरण अस्पताल के डॉक्टर मिथुन और उनकी टीम ने लगभग 7 घंटे में चहुंमुखी की सफलतापूर्वक सर्जरी की.

व्यस्त रहने के कारण सर्जरी के बाद चहुंमुखी से नहीं मिल सके Sonu Sood

व्यस्तता के कारण अभिनेता सोनू सूद सर्जरी के बाद चहुंमुखी को देखने के लिए अस्पताल नहीं पहुंच सके. बताया जा रहा है कि सोनू सूद जल्द ही चहुंमुखी से मुलाक़ात के लिए सूरत आएंगे. दिलीप राउत ने बताया कि चहुंमुखी अगले कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेगी और डॉक्टरों की एक टीम उसकी देखभाल के लिए तत्पर रहेगी. ऑपरेशन के बाद चहुंमुखी सामान्य लोगो की तरह व्यवहार कर रही है और लोगों से पहले से ज्यादा घुल मिल भी रही है.

12 पास गांव के लड़के ने क्या स्पोर्ट्स कार बना दी, आनंद महिंद्रा ने किया है तारीफ, खुद देखिए

रात में कान के पास आकर भिनभिनाते है मच्छर, तो ले आएं ये सस्ता बल्ब, बिजली की फुर्ती से करेगा सफाया

Sonu Sood ने चहुंमुखी के नाम पर स्कूल खोलने की इच्छा व्यक्त की है

Sonu Sood

पीड़ित चहुंमुखी के सफल ऑपरेशन हो जाने के बाद उसके माता-पिता और पंचायत से गए लोगों ने अभिनेता Sonu Sood का भरे हृदय से आभार व्यक्त किया है. वादे के अनुसार अभिनेता सोनू सूद चहुमुखी के गांव में चहुंमुखी के नाम पर एक स्कूल खोलना चाहते हैं. इसके लिए मुखिया पति दिलीप राउत ने अपने गांव में जमीन भी दान दे दी है. जल्द ही इसपर निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना है. चहुंमुखी को नया जीवन देने पर नवादा के ग्राम निवासी सोनू सूद को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं.

Recent Posts