इस पोस्ट में
Emily Gould एक उपन्यासकार हैं और न्यूयॉर्क मैगजीन में लेखिका हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर बताया कि कैसे उन्होंने school को मुंहतोड़ जवाब दिया और छोटे बच्चों पर किताब का बोझ डालने की स्कूलों की मानसिकता का भी पर्दाफाश किया।
एक मां बच्चे को जितने अच्छे तरीके से समझ सकती है। उतना कोई और नहीं समझ सकता। एक मां अपने बच्चों के अंदर छिपी हुई भावनाओं को बिना बताए समझ जाती है। एक मां को यह भी पता होता है कि कब अपने बच्चे के साथ नरमी से पेश आना है और कब सख्ती बरतनी है।
इन दिनों एक अमेरिकी महिला काफी तारीफें बटोर रही है। एक मां होने के नाते उसने ये बता दिया कि वो अपने बच्चे को किताब के बोझ तले दबने नही देगी। इसके लिए उसने विद्यालय प्रशासन (mother savage response to school photo viral) को मुंहतोड़ जवाब भी दिया।
Emily Gould ने स्कूल को जवाब दिया और छोटे बच्चों पर किताबों और होमवर्क का बोझ डालने की स्कूलों की मानसिकता का भी पर्दाफाश किया। बच्चों की जो उम्र खेलने कूदने की है चिंता मुक्त रहने की है इस उम्र में छोटे बच्चों के दिमाग पर स्कूल प्रशासन के द्वारा बच्चों के लिए yearly target और अकैडमिक गोल सेट करने का बोझ डाला जा रहा है। स्कूलों के ऐसे ही रवैये के खिलाफ एमिली ने मुहतोड़ जवाब दिया है।
एमिली को विद्यालय की तरफ से बच्चों से जुड़े सवाल पूछे गए थे (woman reply on school questionnaire) एमिली ने इन सवालों के उत्तर बहुत ही समझदारी से दिए हैं। प्रश्नावली में पूछे गए प्रश्न और एमिली के द्वारा दिए गए जवाब इस प्रकार हैं_
1. सामाजिक तौर पर इस वर्ष मैं अपने बच्चे को इस चीज पर work करवाना चाहती हूं-
एमिली का उत्तर- मैं चाहती हूं कि मेरा बच्चा किसी तरीके से भी ‘मीन गर्ल’ ना बन जाए।
2. शिक्षा के दृष्टि से इस वर्ष मैं अपने बच्चे को इस चीज पर काम करवाना चाहती हूं-
जवाब- इस बात का किसे परवाह है, वो सिर्फ 4 वर्ष का है।
3. अगर मुझे सिर्फ 3 words में अपने बच्चे के बारे में बताना हो तो वो शब्द होंगे-
एमिली का जवाब- उज्ज्वल, आत्मनिर्भर, और cool.
4. क्या आप अपने बच्चे के बारे में स्कूल को कुछ और बताना चाहते हैं?
एमिली का जवाब- आप मेरे बच्चे को बहुत like करेंगे. वो बहुत प्यारा है और उसे देखकर कई बार मुझे लगता है कि जन्म के समय उसे किसी ने बदल दिया था।
80 साल में दादा गजब चिला चिला के गा रहे “भरी मचौले बा बवाल”
‘Ponniyin Selvan’ स्टार विक्रम ने दी ऐसी स्पीच कि किसी का भी सिर गर्व से ऊंचा हो जाएगा, देखिए वीडियो
ट्विटर पर उनके जवाबों को पढ़कर लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। एक ने कहा कि बच्चा लकी है कि उसकी मां एमिली है,और एक बात तो पक्की है कि कोई भी उससे नहीं भिड़ेगा क्योंकि उसकी मां बेहद कमाल की है। एक ने कहा है कि एमिला के सारे जवाब बिल्कुल सटीक है। कुछ लोगों ने कहा है कि यह महिला काफी ईमानदार और मुंहफट है।